ChhattisgarhINDIAक्राइमछत्तीसगढ़देश - विदेशबड़ी ख़बरबिलासपुरराज्य एवं शहर

Bilaspur News:– मवेशियों की रात में मौत की दौड़ पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया मामला 13 जानें लेने वाला ट्रेलर चालक को पुलिस दबोचा

Bilaspur News:– सड़कों पर मवेशियों के कत्ल की उस काली रात का रहस्य आखिर खुल ही गया! 14 जुलाई की आधी रात बारीडीह मेन रोड पर 20 मवेशियों को रौंदकर फरार हुआ ट्रेलर चालक पुलिस के शिकंजे में आ चुका है। तकनीकी टीम की दिन-रात की भागदौड़ और मनेन्द्रगढ़ में दबिश के बाद न केवल आरोपी पकड़ा गया, बल्कि उसका ट्रेलर भी जप्त कर लिया गया। इस दिल दहला देने वाले हादसे में 13 मवेशियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि 4 अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bilaspur News:– बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में बारीडीह मेन रोड पर 14 जुलाई 2025 की मध्यरात्रि को हुई दर्दनाक घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मवेशियों को कुचलने वाले ट्रेलर वाहन को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में 13 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई थी और 4 मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

घटना का विवरण

ग्राम पंचायत बारीडीह के सरपंच अशोक मरकाम ने 15 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पेट्रोल पंप के आगे मेन रोड पर लगभग 20 मवेशी बैठे थे। इसी दौरान अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज और लापरवाह तरीके से वाहन चलाकर मवेशियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 13 मवेशी मौके पर ही मर गए और 4 घायल हो गए। घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया था।

  कलेक्टर अवनीश शरण ने बिलासपुर में प्रशासक के तौर पर किया पदभार ग्रहण

पुलिस की खोजबीन और सफलता

वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी देने के बाद उनके निर्देश पर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में रतनपुर थाना की टेक्निकल टीम ने लगातार दिनरात पतासाजी की। अथक प्रयासों के बाद घटना में प्रयुक्त ट्रेलर क्रमांक CG 15EE 2220 का लोकेशन मनेन्द्रगढ़चिरमिरी में मिला। वहां दबिश देकर आरोपी चालक रविकांत महरा (43 वर्ष, निवासी लोहसरा बिजुरी, थाना बिजुरी, जिला अनुपपुर, .प्र.) को गिरफ्तार करते हुए वाहन को जप्त कर लिया गया।

जांच टीम में योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. गजेन्द्र सिंह, आर. कीर्ति पैकरा, शशीकांत कौशिक और पंचराम रजक का विशेष योगदान रहा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button