बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के तालाब में मिली युवक की लाश, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

बिलासपुर यूनिवर्सिटी के तालाब में मिली युवक की लाश, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
बिलासपुर। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शनिवार सुबह यूनिवर्सिटी के अंदर बने तालाब में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही छात्रों और कर्मचारियों ने लाश देखी, परिसर में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही कोनी पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुँची। रेस्क्यू दल ने काफी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद मरच्यूरी में सुरक्षित रखवाया है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
अंदर से खुली सुरक्षा की परतें
GGU जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के अंदर तालाब में लाश मिलना, सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है। यूनिवर्सिटी परिसर में सुरक्षा गार्डों की तैनाती के बावजूद किसी बाहरी व्यक्ति का अंदर पहुँचना और तालाब में डूब जाना कई सवाल खड़े करता है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कई दिनों से तालाब के आसपास रोशनी और निगरानी की कमी की शिकायतें मिल रही थीं। छात्रों ने भी कई बार सुरक्षा को लेकर आपत्ति जताई थी, लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
पुलिस जुटी जांच में
कोनी पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक यूनिवर्सिटी में कब और कैसे दाखिल हुआ।
फिलहाल पुलिस ने मृतक की पहचान और घटना की परिस्थितियों को स्पष्ट करने के लिए सभी संभावित पहलुओं पर जांच तेज कर दी है।
लोगों में चर्चा
घटना के बाद बिलासपुर शहर और आस पास में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कोई इसे हादसा बता रहा है, तो कुछ लोगों को इसमें संदेहास्पद पहलू नजर आ रहे हैं। फिलहाल जब तक पुलिस जांच पूरी नहीं होती, पूरे मामले पर सस्पेंस बना हुआ है।
घटनास्थल पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, शव करीब 25 से 30 वर्ष के युवक का है। शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मामला दुर्घटना है या आत्महत्या, या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है।
Live Cricket Info



