ChhattisgarhINDIAआयोजनछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

नगोई में शुरू हुआ बेलतरा तहसीलदार का लिंक कोर्ट मुख्यमंत्री की घोषणा पर जिला प्रशासन ने किया तेजी से अमल विधायक सुशांत शुक्ला ने सुशासन दिवस पर किया शुभारम्भ.

विधायक सुशांत शुक्ला ने सुशासन दिवस पर किया शुभारम्भ.

मुख्यमंत्री ने 12 दिसंबर को तखतपुर में लिंक कोर्ट शुरू करने की थी घोषणा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिलासपुर, / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेलतरा क्षेत्र के किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए स्थानीय विधायक सुशांत शुक्ला की पहलपर 12 दिसंबर को तखतपुर आगमन के दौरान तहसील बेलतरा के ग्राम नंगोई में लिंक कोर्ट की घोषणा की गई थी, जिसे मात्र 13 दिनो के भीतर कलेक्टर बिलासपुर द्वारा लिंक कोर्ट स्थापित कराया गया। जिसका शुभारंभ बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया । उन्होंने शुरुआत में ही पांच किसानों को ऋण पुस्तिका वितरित किया।

तहसील बेलतरा अंतर्गत ग्राम नगोई, पौसरा, लखराम, सेलर, खैरा, डगनिया, उच्चभट्टी, आदि बिलासपुर से लगा हुआ है, जिसकी दूरी बेलतरा तहसील मुख्यालय से 25 किलोमीटर है। जिला मुख्यालय से नजदीक होने के कारण इन ग्रामों में नामांतरण बटवारा सीमांकन संबंधी मामले ज्यादा आते हैं तथा इन ग्रामों में लगभग 10000 किसानों का नाम भू अभिलेख में दर्ज है एवं इस क्षेत्र के किस सामान्यतः निकट बड़ा शहर बिलासपुर होने के कारण बिलासपुर में ही निवास करते हैं। तहसील बेलतरा जो बिलासपुर शहर से 35 किलोमीटर व नागोरी और अन्य लगे हुए ग्रामों में 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है केवल तहसील से संबंधित कार्य के लिए ही उन्हें बेलतरा आना होता है जबकि अन्य शहर से संबंधित बाजार व्यवसाय से संबंधित कार्य के लिए विपरीत दिशा बिलासपुर में जाना पड़ता है। जिसके कारण तहसील बेलतरा अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल नंगोई में पटवारी हल्का नंबर 11, 13,15, 16,17, 9 12 14 के प्रकरणों की सुनवाई हेतु प्रति सप्ताह एक दिवस दिन बुधवार को ग्राम बैमा तहसील बेलतरा में तहसीलदार का लिंक कोर्ट स्थापित किया जाने का आदेश कलेक्टर बिलासपुर श्री अवनीश शरण द्वारा दिया गया । मुख्यमंत्री की घोषणा के 13 दिन के भीतर ही लिंक कोर्ट स्थापित हो गया है जिससे किसानो की राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण समय पर हो सकेगा। उक्ताशय से आज दिनांक 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला की आतिथ्य में ग्राम नगोई में बेलतरा तहसीलदार का लिंक कोर्ट स्थापित किया गया। कोर्ट में 5 किसानो को तत्काल ऋण पुस्तिका वितरण किया गया।लिंक कोर्ट प्रति सप्ताह मंगलवार और बुधवार को क्रमशः नायब तहसीलदार और तहसीलदार बेलतरा द्वारा आयोजित होगा जिसमें नगोई राजस्व निरीक्षक मंडल के अंतर्गत शामिल कुल 8 पटवारी हलकों के कुल 18 ग्रामो के 32374 खातेदार किसानो की राजस्व संबंधित समस्याओं का त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जाएगा. लिंक कोर्ट की उपयोगिता इसलिए भी है की नगोई राजस्व निरीक्षक मंडल बिलासपुर नगर निगम की सीमा से लगा हुआ है जिसमें ग्राम सेलर में ओद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है, वहीं ग्राम बैमा में केंद्रीय जेल प्रस्तावित है। साथ ग्राम पौसरा में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के लिए भूमि आरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। इन सभी विकास कार्यों के मद्देनजर इस लिंक कोर्ट की स्थापना महत्वपूर्ण हो जाती है जिससे विकास के साथ किसानो की भूमि व अन्य राजस्व संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button