अच्छी ख़बरऑस्ट्रेलियादेश - विदेशराज्य एवं शहर

संसद सत्र में दिखी ममता की झलक,बेटे को गोद में लेकर पहुंचीं ,पहले ही भाषण में बदल दी राजनीति की परिभाषा,देखे Video…

तीन महीने के बेटे ऑगी के साथ भावनात्मक और सशक्त भाषण, कामकाजी मातापिताओं की पीड़ा और उम्मीद दोनों को दी आवाज

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया।
ऑस्ट्रेलिया की संघीय संसद का सत्र शुक्रवार को एक असाधारण क्षण का साक्षी बना, जब क्वींसलैंड से नवनिर्वाचित लेबर पार्टी की सीनेटर कोरिन मुलहोलैंड (Corinne Mulholland) ने अपने पहले संसद भाषण में अपने तीन महीने के बेटेऑगी’ (Augie) को गोद में लेकर सदन को संबोधित किया। यह दृश्य केवल भावनात्मक नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक विमर्श में मातृत्व को शामिल करने वाला एक ऐतिहासिक क्षण था।

मैं और ऑगी मिलकर यह भाषण पूरा कर पाएं, यही मेरी दुआ है

भाषण की शुरुआत में ही कोरिन मुस्कराते हुए बोलीं, “मैं प्रार्थना कर रही हूं कि मैं और ऑगी बिना किसी मुश्किल के यह भाषण पूरा कर पाएं।यह बात उन्होंने केवल सहजता से नहीं कही, बल्कि उन हर मातापिता की भावना को स्वर दिया, जो घर और करियर के बीच रोजाना संतुलन बनाने की चुनौती झेलते हैं।


ऑगी कोई प्रतीक नहीं है, वो मेरी वजह है

कोरिन ने कहा, “ऑगी यहां कोई प्रतीक नहीं है, बल्कि यह मुझे हर पल यह याद दिलाने के लिए है कि मैं यहां क्यों हूं। मैं क्वींसलैंड के बाहरी इलाकों से आई एक पत्नी और मां हूं।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि संसद में मातापिता को केवल विचार के तौर पर नहीं, बल्कि अपने जीवन की पूरी जद्दोजहद और अनुभवों के साथ मौजूद रहना चाहिए।

  CG News:-खनिज निगम में चेयरमैन बनाने के नाम पर ठगी: बीजेपी नेता से 41 लाख ले उड़े RSS से जुड़ा बताकर आए ठग

देखे वीडियो 👇👇👇

https://www.instagram.com/reel/DMe7PvLSR2j/?igsh=MTI5MThrMmV3emxscw==

https://www.instagram.com/reel/DMe7PvLSR2j/?igsh=MTI5MThrMmV3emxscw==

चुनाव प्रचार में भी बेटा साथ था

कोरिन ने बताया कि मई 2025 के संघीय चुनाव के दौरान जब वे प्रचार में जुटी थीं, तब उनका बेटा ऑगी महज तीन महीने का था। बावजूद इसके, वह केवल प्रचार में उतरीं बल्कि सफलता भी पाई। उन्होंने उस अनुभव को याद करते हुए कहा कि वह संसद में केवल सांसद के रूप में नहीं, मां के रूप में भी प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं।

कामकाजी परिवारों के लिएफ्लेक्सिबल वर्ककी वकालत

कोरिन ने कहा कि अब वक्त गया है कि संसद से बाहर की दुनिया में भी कामकाजी परिवारों को अधिक लचीलापन (flexibility) और विकल्प मिलें।
मैं कामकाजी परिवारों की जिंदगी को थोड़ा आसान बनाना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि उन्हें यह आज़ादी और विकल्प मिले कि वे कब, कहां और कैसे काम करें।

भाषण के दौरान ऑगी शांत रहा, अंत में सौंपा दूसरे सीनेटर को

भाषण के दौरान ऑगी कोरिन की गोद में शांतिपूर्वक बैठा रहा। लेकिन भाषण के अंत से पहले, उन्हें बेटे को एक अन्य सीनेटर को सौंपना पड़ा। फिर भी इस दृश्य ने पूरे सदन और देश को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि नीतियों में मातृत्व और पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी उचित जगह मिलनी चाहिए।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button