ChhattisgarhINDIAबड़ी ख़बरबिलासपुर

बेलगहना मे जिला सहकारी बैंक खोलने की मांग किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। बेलगहना क्षेत्र के किसानों ने अपनी लंबित समस्याओं और सुविधाओं के अभाव को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बेलगहना में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, बकाया किस्तों का भुगतान, फसल विविधीकरण के लिए प्रोत्साहन राशि और बाढ़ से नष्ट भूमि के संरक्षण की मांग रखी।

प्रमुख मांगें और समस्याएं:
1. खाद की कालाबाजारी पर रोक किसानों ने सहकारी समितियों में खाद की भारी किल्लत और निजी कृषि केंद्रों में ऊंचे दाम पर घटिया गुणवत्ता की खाद बेचने की शिकायत की है। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और समितियों में खाद की नियमित आपूर्ति की मांग की।

2.  धान के समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिला:
केंद्र द्वारा बढ़ाए गए समर्थन मूल्य (₹117/क्विंटल पिछले वर्ष, ₹69/क्विंटल इस वर्ष) का लाभ किसानों को अब तक नहीं मिल पाया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

3. बकाया चौथी किस्त का भुगतान:
पूर्ववर्ती सरकार द्वारा घोषित चौथी किस्त का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। ज्ञापन में तत्काल भुगतान की मांग की गई।

4.  फसल विविधीकरण के लिए प्रोत्साहन राशि:
दलहन और तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि देने की मांग की गई है, जो पूर्व सरकार में दी जाती थी।

  Korba News:– चालक को झपकी लगने से डिवाइडर से टकरा पलटी कार,दो युवतियों की मौके पर मौत,चालक गंभीर, मनाली से वापसी के दौरान हुआ हादसा

5.  बेलगहना में जिला सहकारी बैंक शाखा खोलने की मांग:
वर्तमान में ग्रामीणों को 60 किमी दूर कोटा जाना पड़ता है। बेलगहना तहसील क्षेत्र का हृदय स्थल होने के नाते यहां बैंक शाखा खोलने की मांग की गई है।

6. बाढ़ से नष्ट हो रही खेती योग्य भूमि:
अरपा नदी में लगातार बाढ़ से कई गांवों की उपजाऊ भूमि नदी में समा रही है। विशेष रूप से रिगरिगा और सोनसाय नवागांव में लगभग 40-50 एकड़ भूमि जलमग्न हो चुकी है। किसानों ने तत्काल रिटेनिंग वॉल निर्माण की मांग की है।

7. जरया डायवर्सन खोंगसरा एवं कृपाबांधा बांध से पिछले 2 वर्षों से किसानों का नहर का पानी नहीं मिल रहा है जिसके कारण फसलों का नुकसान होता है जल संसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को निर्देशित कर नहर

भारतीय किसान संघ तहसील बेलगहना के मंत्री  परमेश्वर खुसरो, जिला कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह, जिला कार्यकारणी सदस्य प्रेमलाल यादव, प्रचार प्रमुख श्री दुर्गेश पटेल, सरपंच प्रतिनिधी श्री कीर्ति मरकाम, विनय कश्यप, दीपक साहु, उमेद यादव, बद्रीविशाल, भागवत पटेल, विमलेश, दीपक मरावी, निर्मला बाई, रजनी बाई, दुर्गेश्वरी जगत, सविता मरकाम, लवकुमार, समीर, चन्द्रेश, सतीश, राकेश, करन, मनीष कुमार आदि सदस्यों के द्वारा तहसील बेलगहना के लेखापाल के हाथो ज्ञापन दिया गया

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button