
बिलासपुर, – जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों के छानबीन के क्रम में तीन दिवस के भीतर आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल 13 आवेदकों ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किये हैं।
डीईओ ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला चनाडोंगरी में शिक्षक एल.बी. के पद पर कार्यरत स्व. श्री केशव प्रसाद साहू के परिवार से उनके पुत्र श्री मनोज प्रसाद साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरौंधा में व्याख्याता एल.बी. के पद पर कार्यरत स्व. श्री सुधीर कुमार जोशी की पत्नी श्रीमती प्रतिमा जोशी, सेजेस लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय बिलासपुर में उच्च वर्ग शिक्षिका के पद पर कार्यरत स्व. श्रीमती सपना तिवारी की पुत्री मानसी तिवारी, शासकीय प्राथमिक शाला उसराभाठा नेवसा में सहायक शिक्षक एल.बी. के पद पर कार्यरत स्व. श्री शंकर लाल भारद्वाज की पत्नी सतरूपा भारद्वाज, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरताल में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत स्व. श्री नदीम मोहम्मद की पत्नी श्रीमती नसरीन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिटकुली में व्याख्याता एल.बी.के पद पर कार्यरत स्व. श्री लक्ष्मीकांत पाण्डेय के पुत्र श्री अभिनव पाण्डेय, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करवा में शिक्षक एल.बी. के पद पर कार्यरत स्व. श्री राजेन्द्र कुमार पाण्डेय के पुत्र श्री गौरीश पाण्डेय, शासकीय प्राथमिक शाला नवाडीह में सहायक शिक्षक एल.बी. के पद पर कार्यरत स्व. श्री बृजभान सिंह यादव की पत्नी श्रीमती कुमारी यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला देवरीखुर्द में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत स्व. श्री विजय कुमार बंजारे के पुत्र श्री विवेक कुमार बंजारे, शासकीय प्राथमिक शाला भगवानपाली में शिक्षक एल.बी. के पद पर कार्यरत स्व. श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू के पुत्र श्री वरूण साहू, शासकीय जनपद प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक एल.बी. के पद पर कार्यरत स्व. श्री रमेश कुमार की पुत्री रोहिणी कश्यप एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहतराई में भृत्य के पद पर कार्यरत स्व. श्री आकाश खरे की पत्नी श्रीमती सपना खरे ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।
आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे तीन दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्रमांक 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।