अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर

समर्पित आरोपी से तारबहार पुलिस का अमानवीय ब्यवहार, परिजनों का आरोप पुलिस ने बेरहमी से की है पिटाई,

समर्पित आरोपी से तारबहार पुलिस का अमानवीय ब्यवहार,

परिजनों का आरोप पुलिस ने बेरहमी से की है पिटाई,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कई जगह चोंट के निशान भी पाए गए,

तारबहार क्षेत्र में बढते अपराध से नागरिकों का जीना हराम,

तारबहार थाना क्षेत्र में तो आजकल चाकू और तलवार लेकर घूमने जैसी घटनाएं आम हो गई हैं वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस कार्यवाही करती हैं ।
क्या बढ़ते अपराध का मुख्य कारण कुछ लापरवाह कर्मचारी व अधिकारी है ?

तारबहार पुलिस एक बार फिर से विवादों में घिर गई है. इस बार पुलिस ने मारपीट और तोड़फोड़ के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ पाने में असमर्थ पुलिस कर्मियों ने इलाके के भाजपा नेता से उसको पकड़वाने की मदद मांगी जिसके बाद भाजपा नेता के कहने पर युवक के समर्पण करने के बाद उसे थाने में बैठाया था । इस मामले में तारबहार थाना की पुलिस पर आरोपी के परिजनों ने मारपीट करने का आरोप लगाया है और उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान है जिसकी फोटो परिजनों ने साझा की है । हालांकि तारबहार पुलिस मारपीट की बात को पूरी तरह से गलत बता रही है.


क्या कहना है परिजनों का इस मामले को लेकर :
युवक के परिजनों का आरोप है कि तोड़फोड़ के एक मामले में तारबहार पुलिस ने अंकुश का नाम जोड़ दिया और उसे ढूंढने बार बार घर आकर परेशान करने लगे व उसके भाई को गिरफ्तार का 151 की कार्यवाही कर दिए । बाद में पुलिस कर्मियों के आग्रह पर एक भाजपा नेता के कहने पर अंकुश ने थाने में समर्पण कर दिया । परिजन कहते हैं कि गिरफ्तारी के बाद अंकुश की पिटाई की गई जबकि उसने खुद समर्पण कर दिया था । आरोपी व्यक्ति पीलिया से ग्रसित है जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई है । परिजनों ने थाने ने काफी देर तक हंगामा किया और एसपी से शिकायत करने की बात पर अड़े रहे । इसके बाद थाना प्रभारी ने सबको आश्वाशन और समझाइश देकर घर भेज दिया ।

  2024 बैच के 3 आईएएस को मिला छत्तीसगढ़ कैडर
https://youtu.be/CW6JhRWK_bM?si=H7TwmcHC7fHTyy7Z

वहीं तारबहार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक गौरव के परिजनों ने पुलिस पर फर्जी केस में फसाने और मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। युवक के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उसको घर से बुला कर 25/27 आर्म्स एक्ट की धारा लगा दिया जबकि वह किसी तरह की घटना में शामिल नहीं था और जब उसके परिजन थाने में जानकारी लेने पहुंचे की युवक को पुलिस ने क्यों गिरफ्तार किया है तो पुलिस ने युवक के पिता पर भी 151 की कार्यवाही कर दी जो पूरी तरह असंवैधानिक है और आमजन के अधिकारों का हनन है ।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button