कोटा भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएम कार्यकर्ताओं में भरा जोश

बिलासपुर रिपोर्टर सुरेंद्र मिश्रा
भाजपा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की

बिलासपुर । कोटा नगर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कोटा थाना ग्राउंड में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कोटा नगर की भाजपा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोटा में भाजपा की जीत से क्षेत्र में विकास की नई दिशा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा की और महतारी वंदन योजना के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। अरुण साव ने बताया कि कोटा उनका ससुराल भी है, जिससे उनका इस क्षेत्र से भावनात्मक लगाव है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता और मेहनत से भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी। सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। भाजपा नेताओं ने आने वाले चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की। कोटा नगर में भाजपा की उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए यह सम्मेलन अहम साबित हुआ।
Live Cricket Info