
Raipur रायपुर। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के एक्सटेंशन के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। 24 घंटे में ही मंजूरी देकर इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। डीजीपी अशोक जुनेजा को 6 माह का एक्सटेंशन मिला है।
.

अशोक जुनेजा 1989 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। चार अगस्त को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था। उनकी जगह नया डीजीपी बनाने के लिए जब राज्य सरकार ने आईपीएस का पैनल केंद्र को नहीं भेजा तो उसी समय माना जा रहा था कि जुनेजा कंटीन्यू करेंगे। एनपीजी ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित की थी।
राज्य सरकार ने अशोक जुनेजा को 6 माह का एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स को भेजा था। 24 घंटे के अंदर ही फाइल इतनी तेजी से घूमी कि मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स के द्वारा प्रपोजल स्वीकार कर केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय को इसकी स्वीकृति के लिए प्रपोजल भेज दिया गया। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने प्रपोजल को मंजूरी दे आदेश भी जारी कर दिया।

Live Cricket Info