
बिलासपुर- बिलासपुर जिले में दूसरे दिन भी मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। ज्ञातव्य है कि एक दिन पूर्व दो युवकों से सरकंडा थाना क्षेत्र में रापा–गैती से जमकर मारपीट की गई थी। जिसके चलते युवक की मौत हो गई थी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। अब एक बार फिर बदमाशों ने ढाबा में घुसकर ढाबा संचालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरी में रहने वाले सत्य प्रकाश शुक्ला बिलासपुर रतनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम मोहतराई में ढाबा संचालित करते हैं। 15 फरवरी की रात 10:15 मिनट पर उनके ढाबा में राजा कबाड़ी के यहां काम करने वाले दो लड़के अपने दस से पंद्रह साथियों के साथ आए। उन्होंने बिना वजह गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का एवं हाथ में पहने हुए चूड़े तथा प्लास्टिक की कुर्सी से हमला कर दिया।। कमलेश्वर ढाबा संचालक बुरी तरह लहूलुहान हो गए उनके सर में चोट आ गई और खून भी बहने लगा।।पूरी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। हमला करने वाले युवकों ने थाने में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
ढाबा संचालक ने इसकी एफआईआर कोनी थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने केवल सामान्य धाराओं में फिलहाल अपराध दर्ज किया है। और आरोपियों की तलाश की बात कह रही है। पुलिस के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
Live Cricket Info