
Dhamtari News:– चाकूबाजी का आरोपी थाने से भाग निकला। नाइट ड्यूटी में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर की लापरवाही से ऐसा हुआ। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए महिला सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।
Dhamtari धमतरी। अर्जुनी थाना में दर्ज चाकूबाजी प्रकरण में संदेही की फरारी पुलिस महकमे पर भारी पड़ी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सूरज सिंह परिहार ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसआई सरिता मानिकपुरी को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए 24 घंटे के भीतर निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है।
घटना 16 जून की रात की है, जब चाकूबाजी के एक मामले में संदेही अंकूर अग्रवाल को पूछताछ के लिए अर्जुनी थाना में बैठाया गया था। बाद में जांच में वह नामजद आरोपी भी पाया गया। इसी दौरान वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी परिहार ने तत्काल जांच के निर्देश दिए।
एएसपी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ड्यूटी पर तैनात एसआई सरिता मानिकपुरी की कार्यशैली में गंभीर लापरवाही और कर्तव्यहीनता पाई गई। रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने तत्काल निलंबन की कार्रवाई की।
पुलिस ने इस प्रकरण में मुख्य आरोपी कुलदीप समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया गया है। घायल पीड़ित का तत्काल इलाज कराया गया, जो अब स्वस्थ है और रिकवरी की स्थिति में है।
प्रकरण में गंभीर धाराएं जोड़ी गई हैं और एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस उसका सुराग लगाने हर संभव प्रयास कर रही है।
पुलिस विभाग के भीतर हुई इस गंभीर चूक के बाद जिलेभर के थानों को भी रात्रिकालीन ड्यूटी में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
Live Cricket Info