General

Dhmatari News:– व्यापारी के मुंशी से 20 लाख रूपये लुट का खुलासा,वर्तमान व पूर्व कर्मचारियों संग कांग्रेस महामंत्री ने की थी वारदात, रकम बरामद 6 आरोपी गिरफ्तार

Dhmatari News:– धान व्यापारी का मुंशी बीस लाख रुपए पेमेंट करने निकला था। उसकी गाड़ी को ठोकर मार कर 6 आरोपियों ने रकम लुट ली थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लुट की रकम बरामद की है। आरोपियों में व्यापारी का पूर्व व वर्तमान ड्राइवर व कांग्रेस का ब्लॉक महामंत्री भी शामिल है।

धमतरी। राजनांदगांव के व्यापारी के मुंशी से धमतरी क्षेत्र में 20 लाख रुपए के लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। घटना में व्यापारी का पूर्व व वर्तमान कर्मचारी शामिल था। पुलिस ने घटना में 6 आरोपियों समेत एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि मामले में एक पूर्व सरपंच और और कांग्रेस का वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष भी शामिल है। आरोपियों से लूटे गए बीस लाख रुपए में से 19 लाख 85 हजार रुपए,दो चारपहिया वाहन और एयरगन जप्त किया है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पोटियाडीह-आमदी रोड में शनिवार दोपहर 1.30 बजे लूट की घटना हुई थी। राजनांदगांव के गंज चौक शांति अपार्टमेंट निवासी धान व्यापारी सागर गांधी ने अपने मुंशी पुरूषोत्तम साहू को 20 लाख रूपए सौंपकर धमतरी के व्यापारी निर्मल जैन पेमेंट के लिए भेजा था। उनका मुंशी पुरुषोत्तम साहू मारुति सेलेरियो कार से ड्राइवर एक अन्य के साथ रुपए छोड़ने जा रहा था। ग्राम पोटियाडीह में एक स्कॉर्पियो के वाहन चालक द्वारा मुंशी की गाड़ी को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर रुकवा दी गई। इसके बाद स्कॉर्पियो में बैठे तीन लोगों ने चेहरे में स्कार्फ बांधकर पीड़ितों को बंदूक दिखाकर डरा धमका कर मारपीट करते हुए प्रार्थी की कार में बैग अंदर रखें नगदी बीस लाख रुपए को लूट कर फरार हो गए।

इस घटना में पुलिस की जांच में धान व्यापारी के पूर्व ड्राइवर नेमचंद बघेल व वर्तमान ड्रायवर राजेश साहू ही मास्टर माइंड निकले। शनिवार को हुई लूट की घटना प्री-प्लानिंग थी। वर्तमान ड्रायवर राजेश पूर्व ड्रायवर नेमचंद बघेल को पल-पल की खबर दे रहा था। साजिश के तहत राजनांदगांव एरिया पार करते ही घटना को अंजाम देना था। एक्सीडेंट के बाद लूट की घटना के लिए पूरी रणनीति बनाई गई थी। इसमें नेमचंद बघेल ने राजनांदगांव के ही 5 अन्य आरोपियों को शामिल किया। पकड़े गए 6 आरोपियों में से एक नाबालिग है। वहीं एक अन्य आरोपी कृष्णा भारती पिता मंगल दास भारती उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम लिटिया थाना लालबाग जिला राजनांदगांव पूर्व सरपंच व वर्तमान में ब्लाक कांग्रेस महामंत्री के पद पर है।

500 किमी घूमी टीम:–

घटना के तुरंत बाद एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने खुद कमान सम्हाली। उनके मार्गदर्शन में धमतरी के अलावा बालोद, राजनांदगांव और रायपुर टीम की भी मदद ली गई। लूट का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि पोटियाडीह कबीर आश्रम के पास लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी राजनांदगांव की ओर अंदुरूनी रास्ते से निकले। हमारी टीम सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों का बारिकी से अवलोकन कर फुटेज से प्राप्त संदिग्ध स्कार्पियों की तलाश में पीछे लग गई। घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन के ड्रायवर ने आरोपियों को नाथुनवागांव ढाबा के पीछे खेत में छोड़कर वापस अपने वाहन मालिक को स्कार्पियों वापस करने जा रहा था तभी धमतरी पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। इसके बाद अन्य आरोपियों को दबोचा गया। सभी आरोपी लूट की रकम बांटने वाले थे। इसके पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए। आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को लगभग 500 किमी का सफर तय करना पड़ा। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने पड़े।

  CG News:–टीआई निलंबित, अशोभनीय और संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करने पर एसएसपी ने की कार्यवाही

वही व्यापारी के मुंशी से लूट के प्रकरण में राजनांदगांव पुलिस द्वारा संचालित एनपीआर कैमरे से भी महत्वपूर्ण सुराग मिला। सरकार में धमतरी पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों के राजनांदगांव होने की शंका पर राजनंदगांव पुलिस से मदद मांगी गई थी। लूट की सूचना प्राप्त होने पर राजनंदगांव एसपी मोहित गर्ग ने धमतरी पुलिस की मदद के लिए एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा, मुकेश ठाकुर सीएसपी पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में राजनांदगांव साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश हेतु निर्देश दिया था। आरोपियों द्वारा स्कॉर्पियो वहां से राजनांदगांव से ही पार्टी का पीछा करने की पूरी संभावना होने पर राजनांदगांव साइबरसेल टीम द्वारा राजनांदगांव निवासी व्यापारी के निवास स्थान गंज चौक से धमतरी की ओर जाने वाले चौक चौराहों और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू किया था। पुलिस विभाग द्वारा संचालित मोहारा चौक स्थित एनपीआर कैमरे से ही आरोपियों के स्कॉर्पियो वाहन की पहचान स्पष्ट हुई।

आरोपियों द्वारा प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन के आधार पर धमतरी,राजनांदगांव,रायपुर सायबर सेल की टीम आरोपियों तक पहुंच कर मामले का चंद घंटों में खुलासा किया।

19.85 लाख रूपए हुए जब्त,जानिए गिरफ्तार आरोपियों को:–

पुलिस ने बताया कि लूट के आरोप में नाथुनवागांव थाना डोंगरगढ़ निवासी प्रदीप बंदे (22) पिता प्रीतम दास, ज्ञानचंद बंदे (28) पिता नरेन्द्र बंदे, नेमचंद बघेल (30) पिता दाऊलाल, बुद्ध भरदा थाना राजनांदगांव निवासी राजेश साहू (30) पिता टीकम साहू, लिटिया थाना लालबगा राजनांदगांव निवासी कृष्णा भारती (36) पिता मंगलदास व एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 19.85 लाख रूपए स्कार्पियों, स्वीफ्ट डिजायर, एयरगन जब्त किया गया है। लूट की रकम में से 15 हजार रूपए आरोपियों ने शराब और कपड़े में खर्च करना बताया। इनमें से एक आरोपी कृष्णा भारती पूर्व सरपंच व कांग्रेस ब्लाक महामंत्री के पद होना बताया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button