सजने-संवरने की आड़ में गंदा खेल!” — महिला संगठनों और हिंदू जागरण मंच ने उठाई आवाज, सौंपा ज्ञापन

पार्लर, स्पा और जिम के नाम पर गंदा खेल चल रहा है। न नियम की परवाह, न महिलाओं की सुरक्षा का ख्याल। अब महिला संगठन और हिंदू जागरण मंच ने सीधे कहा — “या तो कार्रवाई करो, वरना हम करेंगे!”
न्यायधनी.कॉम
रायगढ़, 7 जुलाई 2025 |रायगढ़ की चमक-दमक भरी दुकानों के पीछे एक स्याह सच्चाई छिपी है। शहर के भीतर ब्यूटी पार्लर, स्पा सेंटर और जिम की बढ़ती भरमार अब महिला सुरक्षा और सामाजिक मर्यादा पर सवाल खड़े कर रही है। इन जगहों पर न कोई निगरानी है, न कोई कायदे-कानून की परवाह।
अब इस बेपरवाही और लापरवाही के खिलाफ महिला समन्वय रायगढ़ और हिंदू जागरण मंच ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को उन्होंने एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और साफ कहा — “अगर प्रशासन नहीं जागा, तो हम आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।”
क्या कहा गया ज्ञापन में?
महिलाओं को पुरुष स्टाफ से मसाज — शर्मनाक और असुरक्षित माहौल:
कई स्पा सेंटरों में महिला स्टाफ की जगह पुरुषों द्वारा महिलाओं को सेवा देना आम बात बन गई है। न कोई परदा, न कोई निगरानी। इससे महिलाओं को न केवल असहजता होती है बल्कि कई बार बदतमीजी की शिकायतें भी आई हैं।
🔹 जिम में फिटनेस के नाम पर लूट और खतरा दोनों:
जिम में बिना डॉक्टरी सलाह के दवाएं, स्टेरॉयड और पाउडर बेचे जा रहे हैं। कोई नहीं पूछता कि कौन खिला रहा है, क्या खिला रहा है। प्रशिक्षित स्टाफ की तो बात ही छोड़ दीजिए।
🔹 न परमिट, न पंजीयन — फिर भी धंधा चौपट:
अधिकतर स्पा, पार्लर और जिम बिना नगर निगम की अनुमति और जीएसटी नंबर के चल रहे हैं। नियम–कायदे ताक पर हैं और हर दिन नया बोर्ड लगाकर कारोबार फल–फूल रहा है।
🔹 जिम के भीतर खाने-पीने का सामान — लेकिन स्वच्छता गायब:
कैफेटेरिया में बिक रहा खाना न गुणवत्ता वाला है, न ही साफ–सुथरा। खाने की चीज़ें धूल–मिट्टी और पसीने के बीच परोसी जा रही हैं। कोई स्वास्थ्य विभाग देखने तक नहीं आता।
बाहरी लोग, संदिग्ध गतिविधियाँ — लेकिन कोई निगरानी नहीं:
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि इन जगहों पर काम कर रहे कई कर्मचारी बाहर के हैं, जिनका न पुलिस वेरिफिकेशन है, न पहचान। ऐसी स्थिति में किसी भी तरह की घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
ज्ञापन में शामिल
• स्नेहा तिवारी, सुजाता साहू, किरण चौहान — महिला समन्वय रायगढ़
• सुरेंद्र पाल, सुनील शर्मा — हिंदू जागरण मंच रायगढ़
इन लोगों का कहना है —
“हम चुप नहीं बैठेंगे। ये शहर हमारा है, और हमारी बेटियों को असुरक्षित माहौल में नहीं जीने देंगे। अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।”
जब बिना अनुमति के ऐसे स्पा और जिम धड़ल्ले से चल रहे हैं, तो कौन है जो इनका “संरक्षक” बना हुआ है? क्या पुलिस और प्रशासन को इसकी भनक नहीं? या फिर सब कुछ जानते हुए भी आंखें मूंदे बैठे हैं?
Live Cricket Info