ग्राम आमागोहन में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर सम्पन्न

150 से अधिक ग्रामीणों ने लिया आयुर्वेदिक परामर्श, शासकीय योजनाओं की दी गई जानकारी

बिलासपुर | कोटा। विकासखण्ड कोटा के ग्राम आमागोहन में शनिवार को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महात्मा गांधी व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, नोडल अधिकारी श्री युवराज सिन्हा,श्री सूरज वाजपेयी के सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे।

शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, विद्युत,, वन, और राजस्व सहित सभी प्रमुख विभागों ने अपनी सेवाएं दीं। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्रता अनुसार लाभ उठाने की अपील की।
आयुष विभाग की पहल बनी आकर्षण का केंद्र
जिला आयुष अधिकारी डॉ यशपाल सिंह ध्रुव के निर्देशन में आयुष विभाग की ओर से 150 से अधिक ग्रामीणों को नि:शुल्क आयुर्वेदिक परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई गईं। मौसमी बीमारियों की रोकथाम, योग अभ्यास, संतुलित आहार और दिनचर्या के महत्व पर विशेष जानकारी दी गई। “रोग से लड़ो, जड़ से हटाओ” के मंत्र के साथ विभाग ने ग्रामीणों को प्राकृतिक चिकित्सा की ओर प्रेरित किया।
ग्रामीणों में शिविर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। एक ग्रामीण ने बताया, “अब हम छोटी बीमारियों के लिए आयुर्वेद को अपनाएंगे, ये न सिर्फ असरदार है बल्कि साइड इफेक्ट रहित भी है।”
शिविर में प्राप्त समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने की कोशिश की गई और शेष आवेदनों को प्राथमिकता से निस्तारित करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया।
Live Cricket Info