
बिलासपुर। जिले में अवैध शराब पर जिला प्रशासन ने एक्शन लिया है। एक बार में दीगर राज्य की शराब परोसी जा रही थी। जिस पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की। अब कलेक्टर ने बार का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। डीएम ने अपने आदेश में बार के लाइसेंस को 15 दिनों के लिए निलंबित किया है। दूसरे राज्यों से लाकर अवैध शराब खपाने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। आबकारी विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी है।
आबकारी विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति
बार लाइसेंसी द्वारा नियम विरूद्ध बार में अन्य प्रान्त की मदिरा का विक्रय करते पाए जाने पर आबकारी विभाग की जिला आबकारी दल एवं राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल की संयुक्त टीम द्वारा 06 दिसंबर की छापेमार कार्यवाही के दौरान अन्य प्रान्त हरियाणा की शराब बरामद किया गया था .
हैवेन्स पार्क बार में हरियाणा की शराब बरामद मामले में लाइसेंस शर्त का उल्लंघन करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आपराधिक व विभागीय प्रकरण जिला बिलासपुर टीम द्वारा दर्ज किया गया था.

उक्त मामले में कलेक्टर बिलासपुर की तरफ से हैवेन्स पार्क हॉटल बार संचालक जीवनानी को नोटिस जारी कर हरियाणा राज्य की शराब बरामद होने पर जवाब मांगा गया |*बार संचालक से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर बार का लायसेंस 15दिवस के लिए निरस्त कर दिया गया है।
गौरतलब है की जिला स्तर में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए हैवन्स पार्क में संचालित बार को 15 दिवस के लिए ससपेंड कर दिया गया है |*
अन्य प्रान्त की मदिरा के सम्बन्ध में आबकारी आयुक्त श्रीमती आर संगीता एवं कलेक्टर बिलासपुर श्री अवनीश शरण से लगातार प्राप्त हो रहे निर्देश के तारतम्य में प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी बिलासपुर द्वारा अवहेलना करते पाए जाने पर हॉटल हैवंस पार्क के बार लाइसेंसी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए कलेक्टर बिलासपुर द्वारा बार लाइसेंस 15दिवस के लिए निरस्त कर दिया गया|
Live Cricket Info