डी.एन कालिका फ्यूल्स, दारसागर में हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस

डी.एन कालिका फ्यूल्स, दारसागर में हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस
बिलासपुर भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर डीएन कालिका फ्यूल्स, दारसागर परिसर में देशभक्ति एवं उल्लास का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के ऑनर्स श्री प्रभात कुमार पांडे द्वारा विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ, जिससे समूचा परिसर देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत हो गया।

कार्यक्रम में डीएन कालिका फ्यूल्स के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने अनुशासन एवं एकजुटता के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री प्रभात कुमार पांडे ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान की महत्ता का स्मरण कराता है, जो देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार प्रदान करता है तथा कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देता है।

श्री पांडे ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है, जब प्रत्येक नागरिक ईमानदारी, परिश्रम और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे। उन्होंने कर्मचारियों से अपने कार्यक्षेत्र में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं सेवा भावना को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा का संकल्प लिया गया। सभी कर्मचारियों ने देशहित में कार्य करने और संवैधानिक मूल्यों का सम्मान करने का संकल्प दोहराया।
समारोह का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिष्ठान वितरण एवं आपसी शुभकामनाओं के साथ किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के नारों और सकारात्मक ऊर्जा से डीएन कालिका फ्यूल्स परिसर गूंजता रहा।

Live Cricket Info




