छत्तीसगढ़

भाजपा सरकार का बजट जनमत को निराश करने वाला – डॉ. महंत

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने भाजपा विष्णुदेव साय सरकार के 2025 – 26 आम बजट को लेकर कहा कि, भाजपा सरकार का यह बजट जनमत को निराश करने वाला बजट है। बजट कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, महंगाई, उद्योग, वनोपज, युवा, महिला, आम आदमी, गरीब से छलावा मात्र है। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि, भाजपा सरकार का यह बजट छत्तीसगढ़ की जन आकांक्षाओं के विपरीत, शब्दों के मायाजाल का बजट है। कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी पिछले वर्ष 17.09 प्रतिशत थी जो कि इस वर्ष घटकर 16.80 प्रतिशत आ गई है। कृषकों को ब्याज मुफ्त ऋण देने में कटौती की है। उद्योग खनन विनिर्माण विद्युत जलापूर्ति एवं निर्माण क्षेत्र में सकल राज्य घरेलू उत्पाद में हिस्सेदारी पिछले वर्ष 48.03 प्रतिशत थी जो घटकर 47.90 प्रतिशत हो गई है। सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी सकल राज्य घरेलू उत्पाद में स्थिर भाव में 10.43 प्रतिशत से घटकर 8.54 प्रतिशत पर है।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मोदी जी की गारंटी हुई फ़ैल.. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास देने की बात, दे पाए मात्र 06..? किसानों से प्रति एकड़ 21 किविंटल धान एवं एक मुस्त 3100 रु. प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान की बात, किस्तों में भुगतान..? महिलाओं को गैस सिलेंडर 500 रु.में देने की बात मगर आज तक दिया नहीं, बजट में भी कोई प्रावधान नहीं..? पूर्व बजट में 33 हज़ार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की गई थी, एक भी भर्ती नहीं हुई..? शासन के किसी भी विभाग का ई-पोर्टल अपडेट नहीं है..?

  "नाइटी-ब्रिगेड" का हमला! मास्क पहनकर आए चोर, ज्वेलरी शॉप से उड़ाई लाखों की चांदी – CCTV में कैद पूरी वारदात, देखें. Video

 

 

पिछले वर्ष बजट में नया रायपुर तक रेल सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी अभी तक चालू नहीं हुई..? शक्कर कारखाने बंद हो गए, मक्का आधारित एथेनाल प्लांट बंद है ..?

 

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ सरकार को सुझाव दिया था कि जिनका समग्र स्कोर 50 से नीचे है उनमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

 

सतत विकास लक्ष्य की श्रेणी में भारत सरकार 71वें स्थान पर है इसलिए सरकार को एवं राज्य नीति आयोग तथा सतत विकास उनकी यह बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करते योजनाएं अधीनस्थ एजेंसियां बनानी चाहिए योजनाओं को क्रियान्वित करना चाहिए मगर ऐसा हो नहीं रहा है। भाजपा विष्णुदेव सरकार ने अपने प्रचार प्रसार के लिए 550 करोड़ का प्रावधान किया है, जो जनहित से परे है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button