शराबी ने दो साल की बेटी को पटका, गुस्साए ग्रामीणों ने शराबी को पीट–पीट कर मार डाला

Janjgir news:–शराबी ने अपनी दो वर्षीय को जमीन पर पटक दिया। यह घटना देखने वाले गुस्साए ग्रामीणों ने शराबी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है।
जांजगीर। जांजगीर के अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम सांकर में कल सोमवार को एक शराबी की पांच लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। हत्या के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार सूरज पटेल 40 निवासी सांकर की सोमवार को मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच दौरान पता चला कि सूरज पटेल की मृत्यु मारपीट करने से शरीर में चोटे आने के कारण हुई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103-1 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया। हत्या को गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर से टीम गठित की गई। प्रकरण में हत्या के संबंध में ग्राम सांकर जाकर पूछताछ पतासाजी के दौरान संदेह के आधार पर अशोक पटेल, नंदन उर्फ परदेशी पटेल, फेकू लाल सहिस, लक्ष्मण सिंह सिदार एवं ममतेष कुमार सहकर सभी निवासी ग्राम सांकर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने राज उगल दिया।
इस वजह से की हत्या:–
आरोपियों ने बताया कि मृतक सूरज पटेल अत्यधिक शराब पीने का आदी था। इन्हीं हरकतों के चलते उसकी पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई है। उसके बच्चे घर में रहते हैं। सोमवार को सूरज पटेल शराब के नशे में चूर होकर घर आया और अपने दो साल की बेटी को पटक दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई है। उसे पड़ोस के लोगों ने ऐसा करने से मना किया। लेकिन सूरज तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले कहकर उल्टे मना करने वालों से ही उलझ गया। ऐसे में पांच लोगों ने गुस्से में आकर सूरज की धुनाई कर दी। आखिरकार सूरज की इतनी पिटाई की कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये हुए गिरफ्तार:–
1.अशोक पटेल उर्फ मोन्टू पिता स्व. नेतराम पटेल 23
2. नंदन उर्फ परदेशी पटेल पिता संतराम पटेल 19
3. फेकू लाल सहिस पिता फिरन सहिस 56
4. लक्ष्मण सिंह सिदार पिता स्व. मदन लाल 31
5. ममतेष कुमार सहकर पिता स्व. संतोष कुमार 31
Live Cricket Info