ChhattisgarhINDIAअच्छी ख़बरबिलासपुरलापरवाही

वनांचल क्षेत्र में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण… जिम्मेदार अफसर नहीं ले रहे सुध

बिलासपुर जिले के कोटा विकासखण्ड अंतर्गत वनांचल ग्राम पंडरा पथरा में ग्रामीण पेजयल की समस्या से जुझ रहे हैं। ग्रामीण पानी के लिए ग्राम से लगभग एक किलोमीटर दूर नदी से पेजयल एकत्रित कर रहे हैं। लेकिन विभाग को ग्रामीणों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है।

वनांचल ग्राम पंडरा पथरा में जल संकट बना हुआ है। जहां पर लगभग 20 हैंडपंप एवं नलजल योजना संचालित है। लगभग सभी हैंडपंप खराब हो चुके हैं। वहीं शेष हैंडपंप से पेयजल ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। किसी हैंड पम्प में पाइप की कमी है, तो किसी में लाल पानी आ रहा है। पीने के पानी की किल्लत पंडरा पथरा गांव में देखने को मिलता है। मजबूरन ग्रामीणों को नदी नालों का पानी पीने को मजबूत है ग्रामीणों के अनुसार हैंडपंप का पानी निकालकर कुछ देर रखने के बाद लाल हो जाता है। इसलिए पानी का उपयोग खाना बनाने व पीने में उपयोग नहीं करते हैं। ग्रामीण लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित अरपा नदी से पानी लाकर प्यास बुझाया जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ग्राम सरपंच ने पानी की समस्या को लेकर पीएचई विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी साथ ही कई बार कॉल किया गया है। लेकिन समस्याओं का हल नहीं निकाला जा रहा है। अधिकारियों की शिकायत कलेक्टर से कि जाएगी

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button