
बदलते दौर में मां की ममता पर भी स्वार्थ, निर्दयता हावी हो गई है।

कांकेर। मां को भगवान का दर्जा दिया गया है, एक मां ही ऐसी होती है जो अपने कलेजे के टुकड़े यानी बच्चे के लिए अपनी भी जान की परवाह नहीं करती है। लेकिन छत्तीसगढ़ में कांकेर के नरहरपुर में ऐसा वाकया सामने आया है जिसे सुनकर यही है लगता है कि कलयुग में मां की ममता भी मर गई है।
नरहरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 में आज सुबह स्थानीय लोगों ने एक नवजात बच्चे को लावारिश हालत में देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने नवजात शिशु को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। बच्चे के चेकअप के बाद डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे ने आज ही जन्म लिया है और उसकी हालत ठीक बताई है।
इधर, पुलिस द्वारा नवजात शिशु के माता पिता की तलाश शुरु कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि आखिर किसने इस नवजात शिशु को सड़क किनारे मरने के लिए फेंक दिया था।
नरहरपुर में हुई इस घटना की हर तरफ चर्चा हो रही है। और सवाल उठ रहे हैं मां की ममता पर। क्या यह वही मां की ममता है जिसका कर्ज किसी भी हालत में चुकाया नहीं जा सकता है।
Live Cricket Info