Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़दुर्गबड़ी ख़बर

Durg news:–सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया था बिल्डर के गाड़ी में ब्लास्ट, बिल्डर के कार्यालय में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर पत्नी से अवैध संबंध का था शक

Durg news:– बिल्डर के कार में विस्फोट के मामले में पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी बिल्डर के यहां असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी करती है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर को शक था कि पत्नी का अवैध संबंध बिल्डर के साथ है। इसके लिए यूट्यूब से तरीका सीख इंजीनियर ने रिमोट बम बना बिल्डर की कार में ब्लास्ट किया था।

durg दुर्ग। कोहका रोड स्थित कौशल बिल्डकॉम के पार्टनर संजय बुंदेला की कार को ब्लास्ट करने वाले आरोपी देवेन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले का खुलासा किया। जिसके मुताबिक देवेंद्र सिंह को यह शक था कि उसकी पत्नी के साथ संजय बुंदेला का अवैध संबंध है। इसलिए संजय को डराने के लिए उसकी कार को ब्लास्ट करने की कहानी गढ़ी। पांच टाइगर बम के बारुद को मिलाकर बम बनाया और खिलौने के रिमोट से ब्लॉस्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्कूटर और मोबाइल को जब्त किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि जवाहर नगर निवासी संजय बुंदेला पिता निर्मल बुंदेला ने स्मृति नगर चौकी में कार को ब्लास्ट करने की शिकायत दर्ज कराई थी। वह कोहका रोड स्थित कौशल बिल्डकॉन में प्रकाश मोहबिया के साथ पार्टनर है। 28 जनवरी की शाम 6 बजे आफिस के सामने कार सीजी-07 एवी 9990 को खड़ी किया था। किसी विस्फोटक वस्तु से ब्लास्ट कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच में लिया।

सुपेला थाना और एसीसीयू की टीम गठित कर आरोपी की खोजबीन शुरू की।

संजय को डराने के लिए किया ब्लास्ट:–

पुलिस की पूछताछ में देवेन्द्र ने बताया कि संजय बुंदेला को डराने के लिए रणनीति बनाई। यू-ट्यूब में उसने देखा कि बच्चों के खिलौने वाले रिमोट से बम ब्लास्ट कर सकते है। 5 पटाखा टाइगर बम लिया और उसके बारुद को निकालकर एक डिब्बे में डाला। बैटरी लिया, जिसका उपयोग चिंगारी पैदा करने के लिए किया। बाजार से बच्चों के खिलौना वाले रिमोट लाया। डिब्बे में कनेक्ट कर रिमोर्ट का बटन दबा दिया। जिससे स्पार्क होकर डिब्बे में चिंगारी निकाली और ब्लास्ट हो गया।

  Raigarh news:– डैम नहाने गई युवती से पिकअप में लिफ्ट देने के बहाने गैंगरेप,दो नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि ब्लॉस्ट की वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। मौके पर टावर डंप लोकेशन लेकर संदेही मोबाइल नंबरों की मौजूदगी को खंगाला। दूसरी टीन ने संजय बुंदेला के बिजेनस प्रतिस्पर्धा में दुश्मनी, रिश्तेदारों से अनबन और ऑफिस स्टॉफ के साथ विवाद की पृष्ठभूमि को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्टॉफ के संदेही के कद काठी, हुलिया को मिलाया गया। कौशल बिल्डकॉन ऑफिस मेें कार्यरत महिला सहायक मैनेजर के पति देवेन्द्र सिंह से मिलता जुलता पाया गया। महिला मैनेजर से पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह उसका पति देवेन्द्र सिंह है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक में दिया वारदात को अंजाम:–

एसपी ने बताया कि जामुल एसएसआर फैक्ट्री का इंजीनियर आरोपी देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी कौशल विल्डकॉन में नौकरी करती थी। जहां संजय बुंदेला के साथ उसके अवैध संबंध होने का शक था। उसने अपने मोबाइल में फ्लैश टैग ऐप डाउनलोड किया और उसी ऐप को अपनी पत्नी के मोबाइल में इंस्टाल कर दिया। पत्नी और संजय के बीच अवैध संबंध की पूरी निगरानी करता था।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button