Durg Sex Recket News:– होटल में देह व्यापार करवाने वालों पर शिकंजा, होटल मालिक लड़कियां लाकर रखता था और करवाता था देह व्यापार

Durg Sex Recket News:–वैशाली नगर थाना क्षेत्र के होटल ईशा में पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार का खुलासा किया है। होटल मालिक के कहने पर मैनेजर लड़कियां लाकर रुम में रखता था और उनकी फोटो मोबाइल से ग्राहकों को भेज कर देह व्यापार हेतु बुलाता था। पुलिस टीम ने एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बना कर होटल में भेजा फिर छापा मारकर देह व्यापार के जाल का पर्दाफाश किया है।
Durg दुर्ग। होटल में हो रहे देह व्यापार का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। पुलिस ने होटल में रेड मारकर मैनेजर के साथ एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। होटल ईशा के मालिक के विरुद्ध भी अपराध दर्ज किया गया है। मौके से आपत्तिजनक सामान और ग्राहकों को लड़कियों की फोटो भेजने में प्रयुक्त मोबाइल को भी जप्त किया गया है। मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है।
कल रविवार 31 अगस्त की रात नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर को मुखबिर से सूचना मिली कि ईशा होटल गदा चौक सुपेला के मैनेजर शिवकुमार कुर्रे द्वारा अपने होटल में लड़कियों को रख कर देह व्यापार करवाया जा रहा है। सूचना पर एसएसपी विजय अग्रवाल ने होटल ईशा में प्लानिंग के साथ रेड करने के निर्देश दिए। जिस पर सीएसपी के नेतृत्व में टीम होटल ईशा गदा चौक पहुंच गई। पुलिस टीम द्वारा पहले सादे कपड़ों में एक पुलिस कर्मी को ग्राहक बनकर होटल में भेजा। उसे 500–500 रुपए के दो नोट को स्याही से चिन्हित कर दिया गया। इस नोट को भुगतान के एवज में देने और रूम के अंदर जाने पर मिस्ड काल कर देने की समझाइश दी गई।
सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारी द्वारा होटल में जाकर वहां के मैनेजर से लड़कियां उपलब्ध करवाने की बात कही। सौदा तय होने के बाद एक हजार रुपए एडवांस मैनेजर को दिए गए। मैनेजर से बात होकर रूम में जाते ही पुलिस कर्मचारी द्वारा होटल के बाहर तैनात पुलिस टीम को मिस्ड कॉल देकर कार्रवाई हेतु संकेत दिया गया।
इसके बाद बाहर खड़ी पुलिस टीम ने होटल में दबिश दी। होटल मैनेजर की तलाशी लेने पर 500–500 रुपए के स्याही लगे दोनों नोट बरामद हो गए। इसके अतिरिक्त पांच डब्बा जरूर कंपनी का कंडोम मिला। एक नग मोबाइल रियलमी कंपनी का मिला। इस मोबाइल से लड़कियों की फोटो ग्राहकों को भेजे जाते थे। एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल और एक रजिस्टर मिला जिसमें लड़के लड़कियों का नाम और समय अंकित था। सभी को बरामद कर लिया गया।
होटल के मैनेजर शिवकुमार कुर्रे से पूछताछ करने पर लड़कियों को होटल में बुलाकर रूम में रखने तथा ग्राहक आने पर उसे देह व्यापार हेतु उपलब्ध कराना बताया गया। होटल मैनेजर ने अपने बयान बताया कि होटल के मालिक निक्कू अमित के कहने पर वह यह काम करता है। उसने यह भी बताया कि अभी एक ग्राहक शोएब को देह व्यापार के लिए होटल का कमरा नंबर 15 दिया है साथ ही उसे कंडोम भी दिया है।। कमरे में तलाशी लेने पर ग्राहक शोएब खान भी मिला और उसके पास एक नग मोबाइल तथा बेड के नीचे जरूर कंपनी का दो डब्बा कंडोम मिला। सभी को जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:–
शिव कुमार कुर्रे साकिन मरोदोहत्रा थाना नादघाट बेमेतरा हाल ईशा होटल गदा चौक वैशाली नगर
मोहम्मद शोयेब साकिन फरीद नगर अशरफी रोड़
निक्कु उर्फ अमित ईशा होटल के मालिक व संचालनकर्ता के विरूद्ध थाना वैशाली नगर मे अप0क्र0-292/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Live Cricket Info


