छत की सफाई के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए डॉक्टर दंपती, पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक, बिजली विभाग की अनदेखी पर भड़का गुस्सा

छत की सफाई के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए डॉक्टर दंपती, पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक, बिजली विभाग की अनदेखी पर भड़का गुस्सा
में एक बड़ा बिजली हादसा सामने आया है। अपने मकान की छत पर सफाई कर रहे डॉक्टर दंपती अचानक हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा है।
Korba | कोरबा के दादर नाला क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. कलीम रिजवी की 11 केवी हाईटेंशन लाइन से करंट लगने के कारण मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी फिरदोस रिजवी बुरी तरह झुलस गई हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों पति-पत्नी अपने मकान की छत पर सफाई कर रहे थे। सफाई के दौरान डॉक्टर के हाथ में लोहे की रॉड थी, जो छत के ऊपर से गुजर रही हाईवोल्टेज लाइन से टकरा गई। जैसे ही रॉड तार से स्पर्श हुई, दोनों दंपती करंट की चपेट में आ गए। डॉक्टर की मौके पर ही जान चली गई, वहीं पत्नी की हालत गंभीर है। घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 45 वर्षीय डॉ. कलीम रिजवी और उनकी 39 वर्षीय पत्नी फिरदोस रिजवी रविवार सुबह अपने दो मंजिला मकान की छत पर सफाई कर रहे थे। इसी दौरान जब डॉक्टर ने छत पर रखी लोहे की रॉड को हटाने की कोशिश की, तभी वह ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन को छू गई। करंट लगते ही डॉक्टर वहीं गिर पड़े। उनकी पत्नी उन्हें बचाने दौड़ीं, लेकिन वह भी विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गईं।
छत से शोर सुनकर घर के लोग और पड़ोसी दौड़े आए और दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कलीम रिजवी को मृत घोषित कर दिया। पत्नी फिरदोस की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
स्थानीय लोगों में उभरा रोष, पहले दी थी जानकारी:–
हादसे के बाद क्षेत्रवासियों में जबरदस्त गुस्सा है। उनका आरोप है कि हाईवोल्टेज लाइन को लेकर बिजली विभाग को पहले से सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि अगर समय रहते विभाग हरकत में आता तो यह दुखद घटना टाली जा सकती थी।
मिलनसार और समाजसेवी थे डॉक्टर कलीम रिजवी:–
डॉ. कलीम रिजवी पेशे से एमडी चिकित्सक थे और घर में ही निजी क्लीनिक संचालित करते थे। वे वर्षों से दादर नाला इलाके में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे थे और सामाजिक दृष्टिकोण से अत्यंत सक्रिय थे। वे एक बेटा और एक बेटी के पिता थे। उनके निधन से इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
पुलिस ने की पुष्टि, जांच जारी:–
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि पुलिस मेमोरेंडम के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल:–
यह हादसा रिहायशी इलाकों में बिना सुरक्षा उपायों के गुजर रही हाईवोल्टेज लाइनों पर गंभीर सवाल खड़े करता है। कई जगह ये लाइनें घरों से बेहद नजदीक से गुजर रही हैं, लेकिन विभाग की लापरवाही लगातार बनी हुई है। अब देखना है कि क्या विभाग इस बार जिम्मेदारी लेता है या फिर हर बार की तरह मामले को अनदेखा कर देता है।