अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर

सेंट्रल जेल की दीवार फांदकर कैदी फरार,देर रात फिर से पकड़ा गया

Bilaspur बिलासपुर।
सेंट्रल जेल में रविवार को विचाराधीन बंदी के अस्पताल वार्ड की 22 फीट दीवार फांद रहा था। उसे देख वाल गार्ड जब तक मौके पर पहुंचा बंदी भाग निकला। तत्काल इसकी सूचना सिविल लाइन व कंट्रोल समेत आसपास के थानों को दी गई। पतासाजी में जुटी टीम ने देर रात बंदी को पकड़ कर वापस जेल दाखिल किया।

मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक चोरी के मामले में 3 जून को गतौरा निवासी राजा गोंड (22) जेल दाखिल किया या था। रविवार की शाम 5 बजे उसने सेंट्रल जेल अस्पताल वार्ड की छोटी दीवार पार की। इसके बाद 22 फीट की दूसरी दीवार पर चढ़कर बाहर की तरफ छलांग लगा दी। छलांग लगाते वक्त गार्ड रोशन साहू ने देखा और तत्काल व्हिसिल बजाकर दूसरे सुरक्षा प्रहरियों सूचना दी। जब तक सब जुटे बंदी फरार हो चुका था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अधीक्षक खोमेश मंडावी,सहायक जेल अधीक्षक कोकिला वर्मा और अष्टकोण अधिकारी अमितेष साहू को इसकी जानकारी दी गई। सभी जेल के मेन गेट पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस और कंट्रोल को फोटो और जानकारी सांझा कर तलाश शुरू किया गया।

परिचित ने 112 को कॉल कर बंदी को पकड़वाया:–
जेल से भाग कर बंदी राजा गोंड़ ग्राम बैमा पहुंचा। उसे देखकर परिचित भी घबरा गया। तत्काल उसने बिना उसे बताए ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद सभी ने 112 को कॉल कर गांव में बुलाया और बंदी को 112 के सुपुर्द किया। 112 ने देर रात बंदी लेकर सेंट्रल जेल पहुंची, तब कहीं जाकर जेल के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। जेल से भागने के मामले में आरोपी पर सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button