ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया, कोयला और शराब घोटाले की जांच में एक और बड़ी कार्रवाई

रायपुर/भिलाई – केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शुक्रवार को हिरासत में लिया है। ईडी की टीम ने सुबह-सुबह भिलाई स्थित उनके निवास पर छापेमारी की और पूछताछ के बाद चैतन्य को अपने साथ ले गई।
छत्तीसगढ़ में ईडी कोयला परिवहन और शराब घोटाले की जांच कर रही है। इस दौरान कई बार भूपेश बघेल के परिवारजनों से पूछताछ की जा चुकी है। शुक्रवार को भी उनके घर पर ईडी की टीम कई घंटों तक मौजूद रही।
इस बीच भूपेश बघेल खुद रायपुर पहुंचे और विधानसभा के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही में भाग लिया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच X (एक्स) पर इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया।
“ईडी विधानसभा सत्र के आखिरी दिन मेरे घर पहुंची है। आज तमनार में अडानी के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया जाना था।”
भूपेश बघेल ने लिखा कि “जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं, वैसा दुनिया के किसी भी लोकतंत्र में कोई नहीं दे सकता।”
कांग्रेस पार्टी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है, वहीं बीजेपी ने इसे “कानून के दायरे में चल रही जांच” बताया है।
Live Cricket Info