छत्तीसगढ़

पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटी लूटने का प्रयास: 100 आरोपियों पर मामला दर्ज

मनेन्द्रगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दौरान मतदान केंद्र में घुसकर मतपेटी लूटने का प्रयास करने वाले 7 नामजद सहित 100 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना की शिकायत वनरक्षक योगेश्वर सिंह ने थाना खडगवां में दर्ज कराई।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शिकायत के अनुसार 16 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान केन्द्र कमांक 26 अतिरिक्त भवन कटकोना में सैनिक भाल चन्द के साथ पीठासीन अधिकारी मुकदेव राम भगत एवं मतदान दल के कर्मचारियों के साथ जाने और चुनाव कराने के दौरान शांति व्यवस्था ड्युटी हेत लगा था।

 

चुनाव के बाद 17 फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे, जब मतदान दल मतगणना कर रहा था, उसी समय बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसी दौरान, ग्राम कटकोना के आरोपी राम सिंह, राम अधार, दिनेश वियार, आरत, शिवकुमार, भजन, जगत और उनके लगभग 100 सहयोगी मतदान केंद्र के पास पहुंचे। उन्होंने वहां उपस्थित कर्मचारियों से अभद्र भाषा में गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

 

आरोपियों ने वनरक्षक योगेश्वर सिंह और सैनिक भालचंद पर हमला कर दिया तथा मतदान केंद्र का दरवाजा तोड़ते हुए चार आरोपी मतदान कक्ष में घुस गए। उन्होंने मतपेटी लूटने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर आरोपियों ने सुरक्षाकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जब पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी हस्तक्षेप करने पहुंची, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया।

  कलेक्टर एवं एसपी ने जिले के सुदूर मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

 

पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। प्रार्थी की शिकायत पर थाना खडगवां में अपराध क्रमांक 31/2025 के तहत धारा 191(2), 296, 351(2), 115, 132, 324(3), 333, 62 बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button