सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों को नमाज पढ़वाने के मामले में हिंदूवादी संगठनों के साथ विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन कुलपति को हटाने की मांग


बिलासपुर। गुरु घसीदास विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को एनएसएस कैंप में जबरदस्ती नमाज पढ़वाए जाने के मामले में आज हिंदूवादी संगठनों के साथ विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय में प्रदर्शनकारियों ने जीजीयू नहीं बनेगा जेएनयू के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों की इस दौरान पुलिस से झूमा झटकी भी हुई। आंदोलनकारी प्रदर्शन के दौरान कुलपति को हटाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान प्रशासनिक भवन के परिसर में बैठकर प्रदर्शनकारियो ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
शिवतराई कोटा में 26 मार्च से 1 अप्रैल तक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एनएसएस कैंप लगाया गया था। कैंप में 159 विद्यार्थी शामिल थे। जिनमें 155 हिंदू और 4 छात्र मुस्लिम थे। आरोप है कि 30 मार्च को ईद उल फितर के दिन सुबह कैंप में योगा क्लास के बाद स्टेज में चारों मुस्लिम छात्रों को स्टेज पर बुलाया गया। जहां चारों मुस्लिम विद्यार्थियों से नमाज पढ़वाई गई। फिर अन्य विद्यार्थियों पर भी दबाव बनाया गया कि स्टेज में मुस्लिम विद्यार्थियों की नमाज पढ़ने के बाद वह भी नमाज को दोहराए। आरोप है कि इस घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग ना हो सके इसलिए उनके मोबाइल पहले ही जमा करवा लिए गए थे।
विद्यार्थियों ने बाद में कैंप के दौरान जबरदस्ती धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने और नमाज पढ़ने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। नमाज नहीं पड़ने पर डराने धमकाने की शिकायत थाने में की है। शिकायत में बताया गया है कि उनसे नमाज पढ़ने के लिए कोई अनुमति नहीं लिए उन्हें नमाज पढ़ने के लिए डराया धमकाया गया नमाज पढ़ने के लिए मजबूर करने पर जब विरोध किया गया तो धमकी दी गई थी उनके प्रमाण पत्र रद्द कर दिए जाएंगे और उन्हें अनुशासनहीनता के मामले में नोटिस दिया जाएगा विरोध करने पर उन्हें धमकाया गया। कोनी थाने में विद्यार्थियों ने शिकायत करते हुए प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर, एनएसएस समन्वयक और अन्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की तथा उन्हें शैक्षणिक कार्य से पृथक करने की मांग की।
विश्वविद्यालय में प्रदर्शन,पुलिस से झूमा झटकी:–
मामला संज्ञान में आने के बाद आज हिंदूवादी संगठनों ने विद्यार्थियों के साथ सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के गेट में चढ़कर उग्र प्रदर्शन करते हुए कुलपति को हटाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारी जीजीयू नहीं बनेगा जेएनयू के नारे लगा रहे थे। इस दौरान बीच बचाव करने आए पुलिसकर्मियों से भी प्रदर्शनकारियों की झूमा झटकी हुई।
सूचना मिलते ही कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा अतिरिक्त बल लेकर यूनिवर्सिटी पहुंचे और स्थिति नियंत्रित की। प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के परिसर में जमीन में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और अपना विरोध जताया।
यूनिवर्सिटी में गठित की है कमेटी:–
उक्त मामले में शिकायत मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एनएसएस के समन्वयक प्रोफेसर दिलीप झा को हटाकर प्रोफेसर राजेंद्र कुमार मेहता को एनएसएस का समन्वयक बनाया है। वही मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय फेक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की बात यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कही है।