
Raigarh News:– 7 वर्षीय हाथी की करंट से मौत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
Raigarh News:– रायगढ़ जिले के तमनार वन परिक्षेत्र में एक सात वर्षीय जंगली हाथी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वन विभाग ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य का पति भी शामिल है। बताया गया है कि आरोपियों ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए खेत की मेड़ पर बिजली का तार बिछाया था, जिसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हो गई।
Raigarh रायगढ़। तमनार वन परिक्षेत्र के केराखोल गांव में सोमवार सुबह यह दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के पास जंगल में एक जंगली हाथी मृत पाया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान टीम को खेत की मेड़ पर बिछा हुआ बिजली का तार, खंभा और अन्य विद्युत उपकरण बरामद हुए। मौके की स्थिति और साक्ष्य को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया।
जांच टीम ने गांव के लोगों से पूछताछ की और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया। इसके बाद तीनों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. बसंत राठिया, पिता ठाकुर राम, उम्र 40 वर्ष, निवासी केराखोल
2. वीर सिंह मांझी, पिता मेहत्तर मांझी, उम्र 28 वर्ष, निवासी केराखोल
3. रामनाथ राठिया, पिता मेहत्तर राठिया, उम्र 42 वर्ष, निवासी औराईमुंडा
तीनों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी बसंत राठिया की पत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं।
वन विभाग की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपियों ने खेत की मेड़ पर जंगली सूअर का शिकार करने के लिए करंट युक्त तार लगाया था, लेकिन उसी रास्ते से गुजरते हुए एक सात वर्षीय हाथी का बच्चा करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वन विभाग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस मामले में अन्य लोग भी संलिप्त हैं या नहीं।
विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सख्त चेतावनी दी है कि शिकार के उद्देश्य से करंट का उपयोग करना कानूनन अपराध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे वन्य जीवों की सुरक्षा और संरक्षण में विभाग का सहयोग करें।
Live Cricket Info

