रायगढ़ की कमान मिली तो बधाइयों की लगी कतार—फायरब्रांड नेता प्रशांत सिंह ठाकुर को ओपी चौधरी के प्रभारी जिले की जिम्मेदारी

फायरब्रांड नेता प्रशांत सिंह ठाकुर को मिली रायगढ़ की कमान; ओपी चौधरी के प्रभारी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई
रायपुर। छत्तीसगढ़ भारती जताना पार्टी ने संगठन को नई दिशा देने के इरादे से एक अहम बदलाव किया है। जांजगीर–चांपा जिले से आने वाली और अपनी तेजतर्रार राजनीतिक शैली के लिए जानी जाने वाली प्रशांत सिंह ठाकुर को रायगढ़ जिले का नया प्रभारी बनाया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि उन्हें वही जिला सौंपा गया है, जो जांजगीर–चांपा के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी के गृह जिले
दायरे में आता है। राजनीतिक गलियारों में इस फैसले को पार्टी के भीतर शक्ति–संतुलन और नए समीकरणों के रूप में देखा जा रहा है।
प्रशांत सिंह ठाकुर की नियुक्ति की घोषणा होते ही उनके घर में लगातार लोगों का आना–जाना शुरू हो गया। उनके इष्ट मित्र, सहयोगी और समर्थक बधाई देने पहुंच रहे हैं, जिससे माहौल बेहद उत्साहपूर्ण बना हुआ है। कई नेताओं ने इसे संगठन के लिए सकारात्मक और ऊर्जावान कदम बताया है।


जिला प्रभारी के तौर पर उन्हें अब रायगढ़ में बूथ स्तर के ढांचे को मजबूत करने, स्थानीय मुद्दों पर पार्टी की उपस्थिति को तेज करने और आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों को सही दिशा देने की जिम्मेदारी दी गई है।

पार्टी के जानकार मानते हैं कि प्रशांत सिंह ठाकुर जैसे युवा और फायरब्रांड नेता को मैदान में उतारना संगठन की अगली रणनीति का संकेत है—जहां आक्रामक नेतृत्व और सक्रिय जनसंपर्क को प्राथमिकता दी जा रही है।
Live Cricket Info


