
बिलासपुर। बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने आबकारी विभाग को निर्देश दिया की क्षेत्र के अवैध शराब विक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही करने के इसके बाद।

आबकारी विभाग लगातार जिले भर में अवैध शराब विक्रेताओं सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन पर
कार्रवाइयों की जा रही है।

तखतपुर क्षेत्र में लगातार आबकारी विभाग की कार्यवाही देखी जा रही है। वही सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, के अगुवाई में चार अप्रैल को तखतपुर क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई है।
1)कायम प्रकरण-02
2)जप्तसामाग्री-9.5लीटर कच्चीशराब एवं 2000kg 3)गिरफ्तारआरोपी-02 4)अजमानतीयप्रकरण-01
1.नंदकुमार पिता सुखीराम उम्र 36वर्ष साकिन तेंदुआ थाना कोटा से 7.5लीटर
34(2)59क का प्रकरण दर्ज कर जेल निरुद्ध किया गया।


1.जमानतीय प्रकरण -:01
1.लक्मण राजपूत पिता दुर्जन राजपूत उम्र 30वर्ष साकिन सावाताल थाना हिर्री से 2लीटर एवं 2000किलोग्राम लहान
34(1)क,ख का प्रकरण दर्ज किया।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर,मुख्य आरक्षक सुभाष तिवारी आरक्षक जयशंकर कमलेश उपस्थित रहें।
Live Cricket Info