Mungeli News:– कार चालक ने बछड़े को रौंदा, रिवर्स में लेकर दोबारा चढ़ाई कार, वीडियो वायरल होते ही केस दर्ज

Mungeli News:– एक कार चालक ने सड़क पर बैठे बछड़े को कुचल डाला और फिर रिवर्स गेयर में गाड़ी ले जाकर उसे दोबारा दबा दिया। इस निर्मम घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर लिया गया है।
Mungeli मुंगेली। जरहागांव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बरेला स्थित आवासपारा में 1 सितंबर 2025 को सुबह करीब 11 बजे इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला हुआ। कार चालक ने सड़क किनारे बैठे एक बछड़े को पहले टक्कर मारते हुए घसीटा और फिर रुककर रिवर्स में गाड़ी चलाकर उस पर दोबारा वाहन चढ़ा दिया। जैसे ही इस बर्बर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया।
शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध:–
भारतीय गौ क्रांति मंच मुंगेली के अध्यक्ष अभय सिंह ठाकुर ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उनका आरोप है कि कार क्रमांक CG-10 BX-5577 के चालक नवीन कारड़ा ने जानबूझकर बछड़े को कुचला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चालक ने पहले आगे से गाड़ी चढ़ाई और फिर रिवर्स लेकर उसी मासूम जानवर को दोबारा रौंदा। ग्रामीणों ने इसे दुर्घटना नहीं बल्कि सीधी क्रूरता और अमानवीय कृत्य बताया है।
पुलिस की कार्यवाही:–
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 128/2025 दर्ज कर धारा 281, 325 बीएनएस के तहत प्रकरण बनाया। आरोपी नवीन कारड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त कार भी ज़ब्त कर ली गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में की गई।
गौसेवकों की प्रतिक्रिया:–
वीडियो वायरल होने के बाद गौसेवा संगठनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी पर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। गौसेवकों का कहना है कि इस मुद्दे पर वे जल्द ही एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं।
Live Cricket Info


