
नारायणपुर जिले में शुक्रवार को पुलिस ने 22 माओवादियों के आत्मसमर्पण का दावा किया है. इनमें 8 महिला माओवादी भी शामिल हैं. ये सभी अबूझमाड़ क्षेत्र के माड़ डिवीजन के कुतुल, नेलनार, इंद्रावती एरिया में सक्रिय थे.
पुलिस के अनुसार सभी माओवादियों पर 37 लाख रुपए का इनाम घोषित था. सभी ने एसपी रॉबिंसन गुड़िया के सामने समर्पण किया है.
आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन राशि के दौर पर 50 हजार रुपए का चेत प्रदान किया गया है.
माओवादी आमदई, नेलनार और कुतुल एरिया कमेटी में सक्रिय थे. लंबे समय से संगठन में रहकर आईईडी प्लांट करना, पुलिस की जानकारी देना, जनताना सरकार के विस्तार करने जैसे गतिविधियों में शामिल थे.
आत्मसमर्पण करने के बाद माओवादियों ने कहा है कि संगठन के विचारधारों से मोहभंग हो गया था. साथ ही संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद के चलते आत्मसमर्पण किया है.
वहीं एसपी ने कहा कि सरकारी की पुनर्वास नीति से आकर्षित होकर माओवादी समर्पण कर रहे हैं
Live Cricket Info