रेलवे स्टेशन पर विदेशी शराब की तस्करी, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर। आबकारी विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर रायगढ़ निवासी एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से हरियाणा प्रांत की 10.5 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसे वह गैरकानूनी रूप से विक्रय करने की फिराक में था। इस कार्रवाई में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास अन्य राज्यों की अवैध शराब बेची जा रही है। इस पर सहा. जिला आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई की गई।
12 नग रेड लेबल और 2 नग ब्लेंडर्स प्राइड जब्त
दबिश के दौरान रायगढ़ निवासी संदीप कुमार (30 वर्ष), पिता सतबीर, मूल निवासी भिवानी, हरियाणा को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 12 नग रेड लेबल और 2 नग ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की मिली, जिसकी कुल मात्रा 10.5 लीटर थी। यह शराब हरियाणा से लाकर बिलासपुर में बेचने के लिए रखी गई थी।
आरोपी के खिलाफ गैर–जमानती मामला दर्ज
आबकारी टीम ने मौके पर ही आरोपी के खिलाफ 34(1)(क), 34(2), 36, 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण को अजमानतीय (गैर-जमानती) अपराध की श्रेणी में रखा गया है, जिससे आरोपी को सीधे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इन अधिकारियों ने निभाई अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीम ने मुस्तैदी से काम किया। टीम में शामिल प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी इस प्रकार हैं:
सहा. जिला आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा
आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला,मुख्य आरक्षक जनक राम जगत,आरक्षक निरंजन दड़सेना, गौरव स्वर्णकार, सिद्धार्थ श्रीवास्तव
आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी
बिलासपुर जिले में अवैध शराब तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि अवैध शराब बिक्री और तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि जिले में अवैध रूप से बिकने वाली अन्य राज्यों की शराब पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके।
Live Cricket Info