कोरबाछत्तीसगढ़राज्य एवं शहरशोक समाचार

अधिवक्ता एवं पार्षद अब्दुल रहमान की अम्मी नूर जहाँ का इंतकाल, दोपहर 2 बजे अदा होगी जनाज़े की नमाज़

कोरबा।नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। अधिवक्ता एवं पार्षद अब्दुल रहमान की अम्मी तथा ग्राम यात्रा न्यूज़ नेटवर्क के संपादक अब्दुल सुल्तान की माता मरहूमा नूर जहाँ का आज सुबह करीब 4 बजे रज़ा-ए-इलाही से इंतकाल हो गया। लंबे समय से बीमार चल रही मरहूमा के निधन की खबर मिलते ही परिजनों, रिश्तेदारों और परिचितों में गहरा दुःख व्याप्त हो गया।

परिवारजनों ने बताया कि नूर जहाँ अपने सौम्य स्वभाव, सादा जीवनशैली और इबादतगुज़ार तबीयत के लिए जानी जाती थीं। मोहल्ले और समाज में उनका विशेष सम्मान था। उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि परिचितों में भी गहरा खालीपन महसूस किया जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

धार्मिक विद्वानों ने मरहूमा की मग़फ़िरत की दुआ करते हुए कहा कि अल्लाह पाक अपने हबीब के सदके उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला से आला मुक़ाम अता फरमाए।
आमीन।

परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जनाज़े की नमाज़ आज बाद नमाज़-ए-जुहर दोपहर 2 बजे, पुरानी बस्ती कोरबा कब्रिस्तान में अदा की जाएगी। परिवार ने सभी परिचितों, मित्रों और शुभचिंतकों से अंतिम विदाई में शामिल होने और दुआएँ करने की अपील की है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button