Chhattisgarhगरियाबंदछत्तीसगढ़बड़ी ख़बर

Gariyaband news:– भाजपा विधायक ने चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों को कहा हेकड़ी निकाल दूंगा, अंदर करवा दूंगा,कांग्रेसियों के तलवे चाटने वाला मत बनो, जो मुझे वोट दिया उसे ही मिलेगी सुविधा

Gariyaband news:– चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा विधायक रोहित साहू ग्रामीणों से उलझ गए। उन्होंने ग्रामीणों को हेकड़ी निकाल देने और जेल भिजवा देने की धमकी दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Gariyaband गरियाबंद। गरियाबंद जिले में राजिम विधायक रोहित साहू के विवादित बोल सामने आए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का प्रचार करने पहुंचे भाजपा विधायक रोहित साहू के बोल बिगड़ गए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने ग्रामीणों को धमकाते हुए कहा कि शराब पीकर आए हो, तुम्हारी सारी हेकड़ी निकाल दूंगा तुम्हें जेल में अंदर करवा दूंगा इसके साथ ही ग्रामीणों को कांग्रेसियों के तलवे चाटने वाला मत बनो विधायक कह रहे हैं l इसके अलावा विधायक ने ग्रामीणों को दो टूक कह दिया कि जो मुझे वोट दिया है उसे ही सुविधा दूंगा।

राजिम विधायक रोहित साहू राजिम विधानसभा क्षेत्र के बोरसी और अरंड गांव में पंचायत चुनाव का प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान रोहित साहू ग्रामीणों की किसी बात पर नाराज हो गए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि रोहित साहू को सीधा मत समझो रोहित साहू जितना सीधा है उतना ही टेढ़ा भी है। मैं अमितेश शुक्ला को पानी पिला दिया हूं,तुम कांग्रेसियों की चमचाई वाली बात शराब के नशे में मत करो, जिस दिन तुम शराब के नशे में नहीं होगे उस दिन मेरे सामने आकर बात करना। कांग्रेसियों वाला काम मत करना यहां, फालतू बात मत कर अभी अंदर करवा दूंगा, रोहित साहू को जान नहीं रहे हो।

  प्रभा पटेल ने मीना शर्मा के पक्ष में अधिकतम मतदान हेतु की अपील 
देखें video

वही मिली जानकारी के अनुसार अरंड गांव के ग्रामीणों ने जब गांव के साथ बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग की तो विधायक ने साफ तौर पर कह दिया कि जिस क्षेत्र से उन्हें वोट नहीं मिला है,उस क्षेत्र का विकास वो नहीं करवाएंगे। एन वोटिंग से पहले भाजपा विधायक के इस तरह के बयान से ग्रामीणों में असंतोष फैल गया है। ग्रामीणों के साथ ही विधायक के समर्थक भी विधायक की इस तरह की बात से हैरान है। अब देखना यह होगा कि तीसरे चरण में कल 23 फरवरी को होने वाली वोटिंग में इसका कितना प्रभाव पड़ता है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button