पाकिस्तान से युद्ध के मद्देनजर डीजीपी ने की सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी निरस्त,अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश…

रायपुर। भारत–पाक तनाव के बीच छत्तीसगढ़ में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सभी पुलिस इकाई प्रमुखों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है—“फोर्स को हर हाल में अलर्ट और तैयार रखें!”

DGP के आदेश के मुताबिक, अब किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी केवल अति–आवश्यक परिस्थिति में ही दी जाएगी। यानी अब कोई भी अफसर या जवान सामान्य कारणों से छुट्टी पर नहीं जाएगा। साथ ही, सभी अधिकारियों को बिना सरकारी कार्य के जिला मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।
‘हर स्थिति के लिए फुल फोर्स तैयार रखें’
आदेश में DGP ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी पुलिस इकाई प्रमुख अपने–अपने जिलों में अधिकतम बल को पूरी तैयारी के साथ उपलब्ध रखें, ताकि किसी भी संभावित आपात स्थिति से तुरंत और प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

छत्तीसगढ़ पुलिस के इस अलर्ट मोड में आने से स्पष्ट है कि राज्य प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर पूरी तरह सतर्क और तैयार है। DGP की यह पहल प्रदेश में सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है।
Live Cricket Info