
बिलासपुर। रतनपुर स्थित श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर मे 6 जून को शनि जयती पर होगी पूजन अर्चना मंदिर के महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी. ने कहा वैसे तो शनि जी को न्याय प्रिय देवता माना जाता है शनि सूर्य के पुत्र होने की वजह से विशेष चमत्कारीक ग्रह माने जाते है। हमेशा देखा जाता है की जिस व्यक्ति के जन्म कुंडली शनि प्रधान होता है ओ सबसे शक्तिशाली माने जाते है। शनि देव के जिस पर एक बार प्रसन्न होते है उसकी सारे रुके हुए काम बनाने लगते है और वह व्यक्ति दिन प्रति दिन उन्नति की ओर बढ़ता है।

कैसे करें शनि देव को प्रसन्न
शनि देव को प्रसन्न करने का सबसे अच्छे दिन शनि जयंती को मानी गई है यह साल मे केवल एक ही बार आता हैं लेकिन साल भर मे एक बार किया हुआ पूजन आपकी भाग्य बदल देगा किस्मत चमकाने लगेगा। सोच हुए हर काम पूर्ण जाएंगे अपनी मंजिल की राह देख सकेंगे।
उन्होंने ने आगे बातया इस बार शनि जयंती पर क्या करें जिससे शनिदेव प्रसन्न होकर आपको मनवांछित फल की पदेंगे पहले जातक साडेसाती
आदि शनि की महादशा अंतर्दशा प्रत्यंतर दशा वाली जातक को बिल्कुल भी झूठ नहीं बोलना चाहिए बड़े बुजुर्गो की हमेशा सम्मान करें
मदिरा पान एवं नशे की पदार्थ का सेवन बिल्कुल ना करें व झूठी गवाही ना दे मजदूर वर्ग की लोगों की सम्मान शनिवार को बाल ना कटाये भिक्षुकों को भोजन कराये भैरव जी एवं हनुमान जी की पूजा करें प्रत्येक शनिवार को पीपल वृक्ष के नीचे दीपक जलाये चरण पादुका छत्ता गरीब को दान में दे किसी दूसरे व्यक्ति का चप्पल को ना पहने दशरथ कृत शनि स्त्रोत या शनि चालीसा का प्रत्येक शनिवार पाठ करें।
Live Cricket Info