वार्ड 26 में निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान की भावनात्मक अपील सेवा का अंतिम अवसर दें


कोरबा। वार्ड 26 के निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान (टॉर्च छाप) ने चुनावी समर में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए वार्डवासियों से एक आखिरी बार सेवा का अवसर मांगा है। बीते दो कार्यकाल में उन्होंने वार्ड के विकास और जनता की भलाई के लिए जो प्रयास किए, उसे जनता बखूबी जानती है। अब, जब बाहरी हस्तक्षेप और असामाजिक तत्व वार्ड में गंदगी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने लोगों से एकजुट रहने और स्वाभिमान की रक्षा करने की अपील की है। अब्दुल रहमान ने अपनी अपील में कहा, “आप सभी ने दो बार मुझ पर विश्वास जताया, और मैंने कभी भी आपको निराश नहीं किया। मैंने हर परिस्थिति में आपके साथ खड़े होकर वार्ड को बेहतर बनाने का प्रयास किया। लेकिन अभी भी कुछ महत्वपूर्ण कार्य अधूरे हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए मैं आपसे एक आखिरी मौका चाहता हूँ।

बाहरी ताकतों से सावधान रहने की अपील
अब्दुल रहमान ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इस बार चुनावी माहौल अलग है। बाहरी ताकतें और बड़े राजनीतिक दल वार्ड की स्वच्छ राजनीति को दूषित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जनता को आगाह किया कि वे किसी के झूठे वादों या दबाव में आकर अपने वार्ड की अस्मिता से समझौता न करें। अब्दुल रहमान ने भावुक होते हुए कहा, “यह चुनाव सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हमारे पूरे वार्ड का भविष्य तय करेगा। यह चुनाव यह सुनिश्चित करेगा कि हमारा वार्ड बाहरी लोगों के हाथों में जाएगा या फिर हम इसे अपने ही हाथों में सुरक्षित रखेंगे। हमें मिलकर अपने वार्ड की रक्षा करनी है

अपने घोषणापत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने वार्ड की असली जरूरतों को प्राथमिकता दी है और जनता यह भली-भांति जानती है कि इन जरूरतों को सिर्फ वही पूरा कर सकते हैं। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि यदि उन्हें फिर से सेवा का अवसर मिलता है, तो वे पहले की तरह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। अब्दुल रहमान ने अंत में जनता से हाथ जोड़ते हुए कहा मैं आप सबसे सिर झुकाकर, दिल से निवेदन करता हूँ मुझे एक आखिरी बार सेवा का अवसर दें। यह सिर्फ एक वोट नहीं, बल्कि हमारे वार्ड के भविष्य की नींव है।” अब देखना यह होगा कि वार्ड 26 के मतदाता इस चुनाव में किसे अपना समर्थन देते हैं और क्या वे अब्दुल रहमान को एक बार फिर अपना प्रतिनिधि चुनते हैं।
Live Cricket Info