छत्तीसगढ़
GPM News,:– जिला चिकित्सालय की सहायक ग्रेड 3 हुई निलंबित, इस वजह से हुई निलंबित

GPM News,:– जिला चिकित्सालय की सहायक ग्रेड 3 को लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है।
GPM News:– स्वास्थ्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाली लिपिक को निलंबित किया गया है। जिला चिकित्सालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 रुहामा सिंह को सिकल सेल और जन्म मृत्यु संबंधित कार्यों में लापरवाही बरतने पर अनियमितता और अनुशासनहीनता के चलते निलंबित किया गया है।
जिला चिकित्साल जीपीएम में रुहामा सिंह सहायक ग्रेड –3 के पद पर पदस्थ थीं। उन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जन्म मृत्यु संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने,अनियमितता एवं कदाचरण के चलते निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पेंड्रा रोड नियत किया गया।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info