सिरगिट्टी परिक्षेत्र में निकली भव्य जगन्नाथ रथयात्रा, भक्तों की उमड़ी भीड़


बिलासपुर (सिरगिट्टी): भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक रथयात्रा सिरगिट्टी परिक्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण के बीच बड़े धूमधाम से निकाली गई। यह वार्षिक धार्मिक आयोजन महिमा नगर स्थित नीलमणि निवास से प्रारंभ हुआ, जहाँ से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की रथ यात्रा सीता विहार मुख्य मार्ग से होते हुए सिरगिट्टी के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करती हुई आश्रय परिसर स्थित साईं मंदिर में संपन्न हुई।
रथयात्रा के दौरान क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भगवान की आरती उतारी और भजन-कीर्तन के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बनाए रखा। यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, श्रद्धालु एवं समाजसेवी शामिल हुए। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री केशरी इंगोले की प्रमुख उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन समिति के साथ मिलकर यात्रा की व्यवस्था को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
समापन स्थल पर भगवान की विशेष पूजा-अर्चना के बाद भक्तों के लिए प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन का भी सहयोग सराहनीय रहा।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि क्षेत्रीय एकता और सामाजिक समरसता का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।