
ढाई घंटे तक बही काव्य रसधार -श्रोता हुए गदगद

बिलासपुर / छंदशाला का षष्ठम स्थापना दिवस समारोह 23/03/2024 को श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना में मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम पूज्य श्री श्री 108 श्री शिवानंद महाराज,लवकुश कश्यप अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,रतनपुर और राजू सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष,बेलगहना के आतिथ्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में छंदशाला के दो रचनाकारों सुषमा पाठक कृत “राम बसे हर स्वर में मेरे” और कामना पांडेय कृत शैल माधुरी भाग 2 का विमोचन हुआ और दो साहित्यिक समितियों ‘प्यारेलाल गुप्त सृजन पीठ, रतनपुर’ और ‘कविता चौपाटी से बिलासपुर’ और दो साहित्यिक व्यक्तित्व अवधेश भारत और दीनदयाल यादव का समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान किया गया।इस आशय की जानकारी छंदशाला की संयोजिका डॉ सुनीता मिश्रा ने दी आज बेलगहना में पचास से अधिक साहित्यकारों और नगर वासियों और छंदशाला परिवार के सदस्यों के परिवार की उपस्थिति में शानदार काव्यगोष्ठी में स्थापना दिवस समारोह संपन्न हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन बालमुकुंद श्रीवास ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छंदशाला की संयोजिका डॉ सुनीता मिश्रा, सचिव सुषमा पाठक, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, मार्गदर्शक ओमप्रकाश भट्ट, संगठन मंत्री अवधेश अग्रवाल, मीडिया मंत्री कामना पांडेय सक्रियता से लगे हुए थे।पहला सत्र सम्मान का था और दूसरा सत्र काव्य गोष्ठी का था ।जिसके मुख्य रमेश सोनी, अध्यक्षता राजेन्द्र मौर्य ,विशिष्ट अतिथि मंतराम यादव, शैलेंद्र गुप्ता,विजय गुप्ता और रश्मि लता मिश्रा ।काव्य गोष्ठी में एक से बढ़कर एक रचनाएं पढ़ी गई जिसे श्रोता मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे। काव्यगोष्ठी में देवेन्द्र शर्मा पुष्प,सेवक राम कपूर नूर ओमप्रकाश भट्ट,मनीषा भट्ट, गजानंद पात्रे ,डी डी यादव,गीता नायक, डॉ सुनीता मिश्रा,सुषमा पाठक, कामना पांडेय,एकता गुप्ता, रेणु बाजपेयी,अंजना चोबे, राजेश दुबे, प्रवेश भट्ट, महासिंह ठाकुर,सहित सभी कवियों और कवयित्रियों ने काव्यपाठ किया ।कार्यक्रम में दामोदर मिश्रा,विजय पाठक, बाजपेयी, चौबे जी,श्रीमती दुबे, श्रीमती गुप्ता,श्रीमती मधु मौर्य सहित अनेक गणमान्य श्रोता उपस्थित थे।


