महान विभूति ज्योतिष मर्मज्ञ पण्डित विश्वनाथ शर्मा नही रहे,सैकड़ो आंखों ने दी भावभीनी विदाई

संजय सोनी की रिपोर्ट
रतनपुर– नगर के महान विभूति रहे ज्योतिषाचार्य पँडित विश्वनाथ शर्मा ने सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे अन्तिम सांसे ली,और वे भूलोक को त्यागकर देवलोक गमन कर गए,काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे श्री शर्मा अपने बड़े पुत्र रविकांत शर्मा के साथ रूटीन ट्रीटमेंट हेतु अपोलो हॉस्पिटल जाने की तैयारी कर रहे थे,उनका लगभग पूरा परिवार साथ मे ही था कि अचानक उन्हें लगा कि वे अपोलो नही पहुंच पाएंगे तो वे अपने परिवार के सदस्यों संग घर पर ही कुछ बाते इशारे से करने लगे और यूँ ही बाते करते करते अपने परिवार के सदस्यों के सामने ही देव लोक गमन करते हुए शरीर को त्याग दिया,उनके हुए अनायास निधन की खबर सुनकर सारा नगर उनके निवास पर जुटने लगे,
ज्योतिष मर्मज्ञ के नाम से विख्यात रहे
पँडित विश्वनाथ शर्मा पूरे प्रदेश में महान ज्योतिषाचार्य,ज्योतिष मर्मज्ञ के नाम से जाने जाते थे,उन्होंने अपने जीवन काल मे धर्म नगरी रतनपुर में दो प्रमुख मंदिरों का निर्माण कर जन्मस्थली का नाम शीर्ष पर किया,नगर के ह्रदय स्थल भीम चौक में श्री राधा माधव मन्दिर जिसमे राजस्थानी कलाकृति का जीवंत रूप वर्णित है वही रत्नपुर बिलासपुर मार्ग में स्थित शनिचरी बाजार के समीप भगवान श्री सिद्धि विनायक का दिव्य व भव्य मंदिर का निर्माण किया है जहां पर भगवान श्री गणेश का ब्लेक ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित अत्यंत आकर्षक व कलात्मक मूर्ति स्थापित है,जहाँ प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुजन दर्शन पूजन को आते है,
अंतिम दर्शन पर नगर उमड़ा
माँ महामाया धाम के ज्योतिषी महराज के नाम से विख्यात रहे पँडित विश्वनाथ शर्मा केअंतिम दर्शन को उनके निवास पर सारा नगर उमड़ा रहा वही बिलासपुर,रायपुर,रायगढ़ सहित आसपास के अन्य जगहों से उनके शुभचिंतक गृहग्राम पहुंचकर उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए,महामाया पारा में स्थित मुक्तिधाम में श्री शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया जहाँ पर सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही,जिनमे क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव,डॉ ललित माखीजा,दीपक सोंनी, श्री महान्त रमेश शर्मा,ताराचंद महराज,पालिकाध्यक्ष घनश्याम रात्रे,ब्लाक अध्यक्ष रमेश सूर्या, अनिल शर्मा,सुभाष अग्रवाल,आनन्द नगरकर, पांडे,रोहिणी बैशवाड़े,ज्योतिषाचार्य चंद्रिका दास वैष्णव,सत्यम गुप्ता सहित सैकड़ों लोंग शामिल रहे,