CG News:– छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुलिस की अनूठी पहल, हो रहा थाना दिवस का आयोजन, आईजी से लेकर राजपत्रित अफसर तक थानों में पहुंच जनता से हो रहे रूबरू, कर रहे समस्याओं का निराकरण

CG:– छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए थाना दिवस की शुरुआत की है। जिसके चलते अब जिले के दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय में बड़े अफसर से मिलने नहीं आना पड़ेगा। बल्कि अफसर खुद उन तक पहुंचेंगे। अभियान के तहत प्रत्येक माह के पहले और तीसरे गुरुवार को पुलिस के उच्च अधिकारी जिले के विभिन्न थानों में जाएंगे। इसमें राजपत्रित अधिकारियों को अपने सब डिवीजन के थाना क्षेत्रों की बजाय एक दूसरे के सब डिवीजन के थानों में जाना होगा। यहां जनता की चौपाल लगाकर जनता से उनकी समस्याओं को सुन उसका त्वरित निराकरण करना होगा। साथ ही पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए सुझाव लेना होगा। अभियान के तहत रेंज आईजी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक खुद थानों में पहुंचकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं।
रायपुर । छत्तीसगढ़ के खैरागढ़– छुईखदान–गंडई जिले में पुलिस ने अनूठी पहल की है। यह पहल पुलिस के जनता के बीच जाने, विश्वसनीय बनाने,जनता के लिए जवाबदेही तय करने और उनकी समस्याओं के निराकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। इस पहल के अंतर्गत महीने के पहले और तीसरे गुरुवार को प्रत्येक थानों में थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का स्पष्ट उद्देश्य आम जनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और शिकायतों का त्वरित निराकरण एवं अपराध व अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना है। थाना दिवस में रेंज के आईजी से लेकर पुलिस कप्तान और राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा थानों में पहुंच जनता से सीधा संवाद किया जाता है। उनकी समस्याओं को सुन त्वरित निराकरण भी किया जाता है। समस्याओं का निराकरण होता देख आमजनों में खुशी और संतुष्टि का भाव दिखता है। थाना दिवस के माध्यम से कई समस्याओं का निराकरण ऑन द स्पॉट कर दिया गया है।
केसीजी जिले में अब दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों को पुलिस की उच्च अधिकारियों से मिलने के लिए जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं है। जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को बेखौफ पुलिस के सामने रखने एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल एक्शन लेने अब जिलों के थाने में प्रत्येक माह के पहले एवं तीसरे गुरुवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण उपस्थित होकर अपनी समस्या व शिकायतें रख रहे हैं। सभी थानों और चौकियों में शिकायत पेटी लगाकर भी शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। जिले में पदभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त पुलिस कप्तान लक्ष्य शर्मा ने इस दिशा में प्रयास कर अनूठी पहल की है।
पुलिस और जनता के बीच विश्वास एवं बेहतर संबंध बनाए रखने के लिए एसपी लक्ष्य शर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही पुलिस अधिकारियों एवं जवानों से रुबरु होकर प्रभावी, न्यायसंगत एवं जनहित में बेहतर पुलिसिंग हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं जिले की जनता को जिला मुख्यालय आने की बजाय थाने में ही उच्चाधिकारियों को समस्याओं से अवगत करवाने के लिए यह अच्छी पहल मानी जा रही है ।
माह के पहले और तीसरे गुरुवार को होगा थाना दिवस का आयोजन:–
थाना दिवस के तहत माह के पहले और तीसरे गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत भी 19 जून से हो चुकी है। थाना दिवस कार्यक्रम के आयोजन में जनप्रतिनिधियों पत्रकारों आम जनों, अधिवक्ता संघ, पत्रकारों, सरपंचों और कोटवारों को आमंत्रित कर उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुन उनके त्वरित निराकरण के अलावा उनसे सुझाव ले खुली चर्चा भी की जाती है। इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाता है। अब तक के हुए आयोजन में मादक पदार्थ एवं शराबखोरी, यातायात नियमों को अनदेखी कर स्टंट बाजी कर रहे वाहन चालकों पर कार्यवाही, नाबालिको द्वारा वाहन चलाने, छात्र छात्राओं के द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं के बाहर खुलेआम सिगरेट पीना, आप रास्ते में घूम रहे मवेशियों के कारण हो रही अव्यस्था एवं सड़क दुर्घटनाएं आदि की शिकायतें मिली है। जिनमें से अधिकांश के तत्काल निराकरण भी कर दिए गए।
आईजी पहुंचे थानों में:–
तीन जुलाई गुरुवार को आयोजित थाना दिवस में रेंज आईजी अभिषेक शांडिल्य और एसपी लक्ष्य शर्मा थाना साल्हेवारा और थाना बकरकट्टा पहुंचे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों,पत्रकारों,अधिवक्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों और कोटवारों ने उत्साह के साथ अपनी सहभागिता निभाई और अधिकारियों से विभिन्न समस्याओं और उनके समाधानों पर खुलकर चर्चा की। अधिकारियों ने भी जनप्रतिनिधियों और आम जनों को थाने में आमंत्रित कर उनकी समस्याएं,शिकायतों और सुझावों पर खुली चर्चा के लिए प्रोत्साहित किया।
मध्यप्रदेश की सीमा से लगे साल्हेवारा थाने पहुंचे आईजी अभिषेक शांडिल्य ने बताया कि थाना दिवस के अवसर पर नागरिकों की उपस्थिति काफी है। जिससे पता चलता है कि यहां नागरिकों और पुलिस के मध्य परस्पर विश्वास की स्थिति ठीक–ठाक है। जनता की इतनी उपस्थित देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। इससे पुलिसकर्मियों में भी आत्मविश्वास बढ़ेगा। जनता यदि सजग है तो पुलिस को भी सजग रहना पड़ेगा। खैरागढ़ पुलिस द्वारा एसपी लक्ष्य शर्मा के नेतृत्व में शुरू किया गया यह पहला थाना दिवस काफी सराहनीय है।
किया जाता है जागरूक:–
थाना दिवस में लोगों की समस्याओं के समाधान के अलावा साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। इसके अलावा महिला एवं बच्चों से संबंधित सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जाता है।
दूसरे पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकार के थानों में अधिकारी करते हैं थाना दिवस:–
थाना दिवस की निष्पक्षता और शुचिता बनाए रखने के लिए एसपी लक्ष्य शर्मा ने इसमें नया प्रयोग किया है। राजपत्रित अधिकारियों को उनके क्षेत्राधिकार अंतर्गत सबडिवीजन के थानों में ना भेज कर अपने क्षेत्राधिकार के बाहर के सबडिवीजन में भेजा जाता है। एक सबडिवीजन के एसडीओपी को दूसरे सबडिवीजन के थानों में बदल कर भेजा जाता है। जिससे कि पारदर्शिता बनी रहे और थानेदारों में अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा बनी रहे।
थाना दिवस आयोजन का उद्देश्य:–
थाना दिवस का आयोजन कर वरिष्ठ अधिकारियों ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि पुरे जिले में शराबखोरी,नशेबाजी और किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। थाना दिवस का उदेश्य सार्वजनिक जीवन मे पुलिस एवं आम नागरिकों के मध्य संबंधो को मधुर बनाकर और मजबूती प्रदान करना है और साथ ही उनकी समस्याओ और चिंताओ के त्वरित निदान ,जागरूकता अभियान , सूचना साझा करने हेतु यह आयोजन सभी थानों में प्रत्येक माह के प्रथम एवम तृतीय गुरुवार को आयोजित की जाएगी। जिला के सी जी पुलिस टीम के इस नवाचार का आमजनों के द्वारा काफी सराहा जा रहा है।
Live Cricket Info