गुमटी में आग लगाने और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

गुमटी में आग लगाने और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बेलगहना (जिला बिलासपुर)। ग्राम खोंगसरा में गुमटीनुमा होटल (टपरी) में आग लगाने और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के दो आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम विवेक उर्फ बिक्की तिवारी पिता लल्ला प्रसाद तिवारी उम्र 30 वर्ष, निवासी आमागोहन खोगसरा, चौकी बेलगहना, जिला बिलासपुर, एवं विमल तिवारी पिता लल्ला प्रसाद तिवारी, उम्र 30 वर्ष, निवासी आमागोहन खोगसरा बताए गए हैं। दोनों सगे भाई हैं और स्थानीय स्तर पर कई बार विवादों में शामिल रह चुके हैं।
घटना का विवरण
23 अक्टूबर 2025 को ग्राम खोंगसरा में स्थित एक गुमटीनुमा होटल (टपरी) में इन दोनों आरोपियों ने आग लगाकर नुकसान पहुँचाया था। घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन गुमटी में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया।
इसके कुछ ही दिन बाद दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को ग्राम आमागोहन खोगसरा निवासी प्रदीप शर्मा के साथ दोनों आरोपियों — विवेक तिवारी और विमल तिवारी — ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट भी की। इस घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल बन गया।
पुलिस कार्रवाई
दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही चौकी बेलगहना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों घटनाओं में क्रमशः धारा 326(च), 296, 351(2), 115(2), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के पालन में चौकी प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई।
पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को उनके ग्राम आमागोहन खोगसरा से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहाँ उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया। दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण की गई।
न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और आम नागरिकों में विश्वास कायम हो।
वरिष्ठ अधिकारियों की प्रशंसा
वरिष्ठ अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम की सराहना की है। अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या विवाद की सूचना तुरंत स्थानीय थाने या चौकी में दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और समाज में शांति बनी रहे।
Live Cricket Info



