
संजय सोनी,
रतनपुर– क्षेत्र में हो रहे चोरियों पर लगाम लगाने हेतु थाना प्रभारी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमे क्षेत्र में हुए दो चोरियों पर पुलिस ने सामान सहित चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की,
विदित है कि बीते 17 फरवरी को थाना रतनपुर के गढवत निवासी सिद्धार्थ कश्यप ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17 फरवरी को अपना मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक CG10BE4775 को महराज ढाबा के पास सुबह आठ बजे के आसपास खड़ा कर साईट मे काम करने गया था शाम करीब 04:30 बजे वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल उक्त जगह से गायब मिला,वही दूसरी शिकायत ग्राम कडरी सरपंच मिथुन राजेन्द्र वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी हाईवा को खड़ी कर टायर का पंचर बनवाने गया था। वापस आया तो देखा कि हाईवा में लगे 02 नग बैटरी कीमती 16,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।

उक्त दोनों रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबीर से सुचना मिला कि रेस्ट हाउस रतनपुर के रहने वाले रवि विश्वकर्मा उर्फ विक्की व साँधीपारा निवासी नरेन्द्र पटेल जो कि चोरी का आदतन अपराधी है उन्हें उक्त चोरी वाला मोटर सायकल ले जाते देखा गया है। तथा मेलाभाठा में एक व्यक्ति बैटरी को बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है ,उक्त सुचना पर स्थानीय पुलिस की टीम ने संदेही लोंगो से सख्ती के साथ पुछताछ किया,जिस पर उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया,और उनके कब्जे से चोरी हुई मोटर सायकल क्रमांक CG 10BE4775 को तथा आरोपी सूरज यादव से चोरी गई बैटरी को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक विकास सेंगर, प्रधान आरक्षक. बलदेव सिंह,आरक्षक दीपक मरावी, कीर्ति पैकरा, रामधीर टोप्पो की विशेष भूमिका रही।
Live Cricket Info