छत्तीसगढ़देशबड़ी ख़बरबिलासपुर

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवा बेहाल: पुलिस पहुंच गई लेकिन नहीं पहुंची एंबुलेंस

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल है। जहां नागरिकों की मदद के लिए पुलिस तो पहुंच जा रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग का एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रहा है। ताजा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा निवासी एक गर्भवती महिला के लिए डॉयल-112 फरिश्ता बनकर पहुंची। महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी और मदद का इंतजार कर रही थी। घर में अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं था। सूचना मिलते ही तत्काल महिला के घर तोरवा डायल 112 की वाहन पहुंची। महिला को उनके परिजनों के साथ वाहन में अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने एवं परिजनों द्वारा वाहन को रोकने हेतु निवेदन करने पर रास्ते में ही वाहन को रोका गाया।

पुलिस के मुताबिक़ डायल-112 के आरक्षक 1092 सुनील पटेल एवं चालक जयेश कुमार द्वारा तत्काल डिलीवरी हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई l परिजनों की सहायता से गाड़ी में ही महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई । जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं बाद बच्चे एवं प्रसूता को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रसूता महिला और उनके परिजनों ने डॉयल-112 एवं बिलासपुर पुलिस के इस कार्यप्रणाली की सराहना की है। उन्होंने 112 पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

  01 अप्रैल 2025 से मनरेगा श्रमिकों को मिलेंगे प्रति दिवस 261.00 रूपये की मजदूरी

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरक्षक की पीठ थपथपा कर उनके कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हें पुरस्कृत किया।

बिलासपुर पुलिस ने जनता से की यह अपील

एसपी रजनेश सिंह का कहना है कि किसी भी अपराध,अपराधी,घटना, दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें. बिलासपुर पुलिस आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button