डेढ़ करोड़ की लागत से होने वाली विद्युतिकरण कार्य का पालिकाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

रतनपुर– नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में होने वाली स्ट्रीट लाइट विद्युतीकरण जिसकी लागत लगभग डेढ़ करोड़ रु है का भूमिपूजन शनिवार की दोपहर को पालिकाध्यक्ष के हाथों हुआ,
गौरतलब है कि नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के प्रमुख मार्गों में स्ट्रीट लाइट विद्युतीकरण पालिका द्वारा कराया जाना था ,उक्त कार्य का भूमिपूजन शनिवार को नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे के हाथों किया गया,इसके सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि नगर के
वार्ड क. 06 बुढामहादेव मदिर होते हुये रामटेकरी मंदिर स्ट्रीट लाईट विद्युतीकरण ,वार्ड क्र. 15 मेनरोड होते हुये मुशेशाह दरगाह तक स्ट्रीट लाईट विद्युतिकरण कार्य
वार्ड क 03 से मेनरोड से होते हुये बैरागबन मंदिर तक स्ट्रीट लाईट विद्युतिकरण कार्य,वार्ड क्र. मेनरोड से होते हुये महामाया मंदिर तक स्ट्रीट लाईट विद्युतिकरण कार्य
वार्ड क. 07 मेनरोड होते हुये गिरजाबंद मंदिर तक स्ट्रीट लाईट विद्युतिकरण कार्य होना है जिसकी लागत एक करोड़ चौवन लाख रु है,भूमिपूजन के अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दुर्गा कश्यप,रविन्द्र दुबे,सन्तोष त्तिवारी, पार्षद अनिल यादव,हकीम मोहम्मद ,पूर्व पार्षद श्रीमती प्रेमलता तिवारी, राजकुमारी बिसेन,सावित्री रात्रे,सहित गणमान्यजन उपस्थित थे,