आचार संहिता के बीच मनेगी होली, ईद-उल-फितर, गुड़ फ्राइडे पुलिस ने शांति समिति की बैठक लेकर सभी पर्व आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द के साथ मनाने की अपील

पर्व में अनहोनी से निपटने रतनपुर पुलिस प्रशासन ने किया पुख्ता इंतजाम
बिलासपुर।
रतनपुर- थाना प्रभारी रतनपुर भापुसे (प्र) अजय कुमार, तहसीलदार रतनपुर आकाश गुप्ता की उपस्थिति में आगामी होली पर्व और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ली गई।
इस बार लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता के बीच त्यौहार मनाए जाएंगे। देश मे होने वाले आम चुनाव 7 चरणों मे होंगे, जिसमें मार्च एवं अप्रैल महीने में आने वाले पर्व होलिका दहन, होली, गुड फ्राइडे, हिंदू नव वर्ष , नवरात्रि, ईद-उल-फितर, रामनवमी, हनुमान जयंती एवं चेट्रीचंड पर्व आपसी तालमेल मनाए जाएंगे। जिसे लेकर रतनपुर पुलिस व तहसीलदार आकाश ने सामाजिक कार्यकर्ताओं
एवं ग्रामीण ग्राम प्रमुख सरपंचों की बैठक रखी गई , जिसमें इन सभी त्योहारों को भाईचारे की भावना के साथ सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। शांति समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी पर्व के दौरान डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा और आदर्श आचरण संहिता के नियमों का पालन करते हुए सभी पर्व मनाया जाएगा। क्षेत्र के सभी
धर्माें एवं सम्प्रदाय का सम्मान करते हुए भाईचारे के साथ सभी धर्माें के पर्वाें और उत्सवों को मनाने की परम्परा रही है।

बैठक में पर्व के दौरान
आपात सहायता एवं किसी भी तरह की अनहोनी को टालने के लिए पुलिस सहित नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग विद्युत मण्डल आदि विभागों को मुस्तैद रहेंगे ।
शांति समिति के बैठक के दौरान सभी नागरिकों को बातया गया जल का अपव्यय रोकने हेतु सूखी होली खेलने एवं केमिकल युक्त रंगों का उपयोग नहीं करते हुए शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे एवं हर्षाेल्लास के साथ होली पर्व मनाने की अपील की है। रतनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार ने कहाँ हुड़दंगियों, तेज वाहन चलाने वाले तथा धार्मिक पर्वाें की भावना के विपरीत काम करने वाले असामाजिक लोगों के साथ पुलिस को सख़्ती के साथ निपटेगी
। वहीं प्रशिक्षु आईपीएस
अजय कुमार ने बताया
पुलिस पर्व के दौरान शहर के समस्त चौक-चौराहों, धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे । बीच सड़क पर डिस्क एवं बिजली तार के नीचे होलिका दहन नहीं किया जाएगा। तेज गति से मोटर वाहन चलाने वाले एवं तीन सवारी चलने वालों पर पुलिस के द्वारा निगरानी रखी जाएगी ऐसे पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । लगातार पेट्रोेलिंग पार्टी की संख्या बढ़ाकर
मुख्य मार्गाें के साथ-साथ ग्रामीण अंचल की गलियों में गश्त की जाएगी।शांति पूर्ण होली का त्यौहार मनाने की अपील की गई। शांति समिति बैठक में थाना क्षेत्र के सरपंच, पार्षदगण व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए और उनके द्वारा शांति बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया गया।

Live Cricket Info