
बिलासपुर।अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा गत दिवस गुरु विहार बिलासपुर में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी एवम नारीशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश प्रमुख श्रीमती चित्रा तिवारी ने कार्यक्रम की दीप प्रज्वलन कर राधे कृष्ण एवं भगवान परशुराम के आरती कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाज सेवी प्रमोद शर्मा एवम बंशी तिवारी थे ।

प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने उपस्थित सभी सदस्यो को होली की शुभकामनाएं देते हुए नकारात्मक विचार एवम आपसी मनभेद को होली में जलाकर समाज उत्थान हेतु एक जुट होकर कार्य करने का आह्वान किया । कार्यक्रम में बच्चे राधा कृष्ण के वेश में उपस्थित थे नगाड़े के साथ फाग गीत गाते हुए फूल बरसाकर एवम गुलाल लगाकर फाग गीत में सदस्य थिरकते हुए माहौल को बरसाना मय बना दिया था ।होली
कार्यक्रम में मुर्खाधीराज की उपाधि लक्की ड्रा से निकाला गया जिसमें योगेश शुक्ला और योगेश तिवारी जी को इस उपाधि से सम्मान किए , उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती राजकुमारी तिवारी ,श्रीमती अणिमा तिवारी,मोहित मिश्रा,आदित्य मिश्रा,श्रीमती शशि शर्मा,श्रीमती सावित्री दुबे,श्रीमती जया पांडेय,श्रीमती सिब्बी शर्मा,शिवम तिवारी,अमन दुबे,कुमारी प्रीति दुबे,श्रीमती साक्षी मिश्रा,श्रीमती आकांक्षा मिश्रा,सुधा,उर्मिला शर्मा ,,रश्मि द्विवेदी सत्येन्द्र द्विवेदी, सपना दुबे,शीला शर्मा,कमला तिवारी आराधना मिश्रा,ज्योत्सना ,मिश्रा ,विवेक दुबे, प्रदीप पांडेय,देवेद्र पाठक । कार्यक्रम के सफल संचालन आदित्य मिश्रा एवम आभार प्रदर्शन श्रीमती चित्रा तिवारी ने किया इस मौके पर समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कान्हा तिवारी ने दिया।
Live Cricket Info