ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

रतनपुर नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

रतनपुर। धार्मिक नगरी रतनपुर में नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह महामाया मंदिर प्रांगण में भव्यता और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण समारोह में कोटा एसडीएम नितिन तिवारी ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप और नगर के 15 वार्डों के पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मंच से उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी विजयी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और रतनपुर के सुनियोजित एवं संतुलित विकास पर जोर दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने कहा कि नगर की पौराणिक और धार्मिक विरासत को संरक्षित रखते हुए विकास कार्य किए जाएंगे, ताकि यह ऐतिहासिक नगर अपनी पहचान बनाए रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित हो।

रतनपुर के विकास को मिलेगी नई गति: लव कुश कश्यप

शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष लव कुश कश्यप ने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रतनपुर में विकास की असीम संभावनाएं हैं और वे सभी को साथ लेकर नगर के समग्र विकास के लिए कार्य करेंगे।

उन्होंने आश्वासन दिया कि प्राथमिकता के आधार पर नगर की बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी।

  सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को जबरदस्ती नमाज पढ़वाए जाने को लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सात प्रोफेसरों और छात्र नेता पर अपराध दर्ज

राजनीतिक और प्दिग्गजों की रही उपस्थिति

इस गरिमामयी समारोह में कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, रतनपुर चुनाव प्रभारी डॉ. खिलावन साहू और व्ही. रामाराव सहित कई गणमान्य नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

रतनपुर में विकास की नई शुरुआत

शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही रतनपुर में एक नए विकास युग की शुरुआत हो चुकी है। नगर के नागरिकों को उम्मीद है कि नवनिर्वाचित नगर पालिका प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेगा और नगर को एक आदर्श धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगा। आगामी समय में स्वच्छता, सड़क, पेयजल, जल निकासी और बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथसाथ धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

नगरवासियों ने भी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे जनअपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। धार्मिक नगरी रतनपुर अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के साथ आधुनिक विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button