मंदिर में आई दर्शन करने, श्रद्धालु के पर्स से निकाले रुपये — सीसीटीवी में कैद हुई संदिग्ध महिला

बूढ़ा महादेव मंदिर के गर्भगृह में चोरी की वारदात, पुलिस जांच में जुटी
रतनपुर प्राचीन बूढ़ा महादेव मंदिर में भक्ति के माहौल को उस समय गहरा आघात पहुंचा जब एक महिला श्रद्धालु के पर्स से चोरी की वारदात सामने आई। मंदिर के गर्भगृह में हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक संदिग्ध महिला रुपये निकालते हुए साफ नजर आ रही है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बिलासपुर।रतनपुर
प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालु के पर्स से रुपये चोरी करने की घटना सामने आई है। घटना मंदिर के गर्भगृह में घटी, जहां एक महिला ने मौके का फायदा उठाते हुए दूसरे श्रद्धालु के पर्स से करीब 8 हजार रुपये निकाल लिए। यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
रतनपुर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरबा जिले के पोड़ीबहार निवासी गजानन सिंह अपनी परिजनों के साथ गुरुवार को बूढ़ा महादेव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। पूजा के दौरान उनके साथ आई महिला रेखा सिंह ने अपना पर्स मंदिर के गर्भगृह में रख दिया और पूजा में लीन हो गईं।
इसी दौरान एक अन्य महिला श्रद्धालु की तरह वहां पहुंची, जिसने आसपास नजरें घुमाईं और फिर मौका पाकर पर्स से नकदी चुरा ली।
जब रेखा सिंह पूजा के बाद पर्स लेने लौटीं, तो उन्होंने पर्स का चेन खुला पाया। शंका होने पर पर्स खोलकर देखा तो उसमें रखे करीब 8 हजार रुपये गायब थे। इसके बाद महिला ने तुरंत मंदिर के पुजारी व प्रबंधन को सूचना दी।
मंदिर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, जिसमें एक महिला को पर्स से रुपये निकालते साफ देखा गया। इसके आधार पर पीड़ित ने रतनपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिला की पहचान और तलाश की जा रही है।
Live Cricket Info